21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग जनवरी 2018 से

एडिटिंग और एक्टिंग के बाद डायरेक्‍शन की दुनिया में कदम रखने वाले फिल्‍म मेकर योगेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग अगले साल यानी जनवरी 2018 में शुरू होगी. इस फिल्‍म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में होगी. साथ ही उन्‍नाव और गोरखपुर के कुछ लोकेशंस पर भी फिल्‍म के कई सीक्‍वेंस शूट किये […]

एडिटिंग और एक्टिंग के बाद डायरेक्‍शन की दुनिया में कदम रखने वाले फिल्‍म मेकर योगेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग अगले साल यानी जनवरी 2018 में शुरू होगी.

इस फिल्‍म की अधिकतर शूटिंग लखनऊ में होगी. साथ ही उन्‍नाव और गोरखपुर के कुछ लोकेशंस पर भी फिल्‍म के कई सीक्‍वेंस शूट किये जाने की योजना है. हालांकि प्री प्रोडक्‍शन के तहत योगेश अपनी इस फिल्‍म की पटकथा को जोर-शोर से फाइनल टच देने में लगे हैं.

बतातेचलें कि भोजपुरी इंडस्‍ट्री में योगेश की यह पहली फिल्‍म है. इससे पहले उन्‍होंने हिंदी इंडस्‍ट्री में कई धारावाहिकऔर फिल्‍मों में बतौर एडिटर और एक्‍टर काम कर चुके हैं.

सी व्यू फिल्म्स और क्रिएटर्स लैब के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘दबंग सरकार’ के लिए भोजपुरिया सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को साइन किया गया है. इस फिल्‍म के निर्माता दीपक कुमार हैं.

फिल्‍म के बारे में दीपक कुमार कहते हैं कि ‘दबंग सरकार’ का कैरेक्‍टर अभी तक भोजपुरी सिनेमा में नहीं देखने को मिला है. इसमें हमने दबंगई और सरकार को मिक्‍स कर एक अलग कहानी बनायी है.

फिल्‍म में उस आम आदमी की कहानी है, पहले कुछ पाने की जद्दोजहद में रहता है और जब उसके हाथ में पावर में आता है तो वह वो सब कुछ कर जाता है, जो उसे नहीं करना चाहिए.

फिल्‍म के अन्‍य स्‍टार कास्‍ट के बारे में उन्‍होंने कहा कि खेसारी लाल यादव इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका नजर आयेंगे. बाकी कास्टिंग पर काम चल रहा है. फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियालाऔर रंजन सिन्‍हा हैं.

(रंजन सिन्‍हा की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें