B Praak 2nd Baby: मशहूर सिंगर बी प्राक एक बार फिर खुशियों की वजह से सुर्खियों में हैं. अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बी प्राक के घर दोबारा खुशियों ने दस्तक दी है. उनकी पत्नी मीरा बचन ने बेटे को जन्म दिया है, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. बी प्राक और मीरा पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं और अब उनके घर एक बार फिर किलकारी गूंजी है.
“सब राधे-राधे है”
इस खुशखबरी को बी प्राक ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे का जन्म 1 दिसंबर को हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने 19 दिसंबर की शाम इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. पोस्ट में बी प्राक ने लिखा कि राधे श्याम की कृपा से उनके घर बेटे का जन्म हुआ है और उनकी जिंदगी में फिर से उजाला आया है. उन्होंने इसे नई शुरुआत और उम्मीद की किरण बताया. पोस्ट के साथ उन्होंने “सब राधे राधे है. जय श्री कृष्ण.” भी लिखा.
ये है बी प्राक के बेटे का नाम
बी प्राक ने अपने बेटे के नाम से भी पर्दा उठाया है. उन्होंने बेटे का नाम DDVIJ बचन रखा है, जिसका मतलब है दोबारा या आध्यात्मिक रूप से नया जन्म. जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, फैंस और सेलेब्स की तरफ से बधाइयों की बाढ़ आ गई. राज अनाड़कट, अक्षरा सिंह और ईशा गुप्ता समेत कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. बी प्राक और मीरा ने साल 2019 में शादी की थी. शादी के एक साल बाद दोनों पहली बार माता-पिता बने और उनके बेटे का नाम अदब है. साल 2022 में उनकी जिंदगी में बेटी भी आई थी, लेकिन कुछ समय बाद उसका निधन हो गया था. उस मुश्किल दौर के बाद अब भगवान ने एक बार फिर उनकी जिंदगी खुशियों से भर दी है.
ALSO READ: YRKKH Maha Twist: कागजात गायब, गुंडों का दबाव और शादी पर संकट, आज के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा

