YRKKH Maha Twist: आज के एपिसोड की शुरुआत एकदम मस्ती और धमाल से होने वाली है. घर में संगीत की तैयारियां जोरों पर हैं और मायरा पूरी डांस प्रैक्टिस की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले लेती है. वह पूरे परिवार से जमकर रिहर्सल करवाती है. कोई गलत स्टेप कर दे तो उसकी प्यारी-सी डांट माहौल को और भी मजेदार बना देती है. हर तरफ हंसी और खुशियों का माहौल है, लेकिन इस चकाचौंध के पीछे कुछ परेशानियां भी छुपी हुई हैं.
मनीषा अबतक शादी के लिए नहीं मानी
डांस के बीच अभिरा की नजर कियारा पर जाती है, जो चुपचाप बैठी और काफी परेशान दिख रही होती है. अभिरा उसके पास जाकर उसे पानी देता है और हालचाल पूछता है. कियारा अपने दिल की बात साझा करते हुए बताती है कि उसकी शादी अगले ही दिन है और उसे डर लग रहा है कि मनीषा अब तक शादी के लिए नहीं मानी हैं. अभिरा उसे हौसला देता है और कहता है कि सब ठीक हो जाएगा, बस उसे भरोसा रखना चाहिए.
पैसों की जगह प्रॉपर्टी देने की बात
दूसरी तरफ कृष की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. उसे गुंडों का फोन आता है, जो आज ही पैसे चुकाने की धमकी देते हैं. हालात बिगड़ते देख कृष दिमाग लगाता है और उन्हें पैसों की जगह प्रॉपर्टी देने का ऑफर देता है. गुंडे इस पर सोचने को तैयार हो जाते हैं. कृष उन्हें प्रॉपर्टी की डिटेल भेजकर खुद को थोड़ी राहत देता है.
कृष को नहीं मिलता जरूरी कागजात
इधर अभिरा कियारा के कमरे में पहुंचती है और उसकी हालत देखकर चिंतित हो जाती है. वह कियारा को समझाती है कि ज्यादा तनाव उसके और बच्चे के लिए ठीक नहीं है. कियारा भावुक होकर कहती है कि घर की खुशी सिर्फ दिखावे की है और अंदर से सब परेशान हैं, खासकर मनीषा. अभिरा उसे दिलासा देती है और सेहत का ध्यान रखने को कहती है. फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है जब कृष को जरूरी कागजात नहीं मिलते. उधर संगीत में मस्ती जारी रहती है. डांस, हंसी और तालियों के बीच आखिर में अभिरा और अरमान को भी साथ कुछ प्यारे पल बिताने का मौका मिल जाता है.

