12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YRKKH Maha Twist: कागजात गायब, गुंडों का दबाव और शादी पर संकट, आज के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा

YRKKH Maha Twist: आज के एपिसोड में संगीत की मस्ती के बीच छिपा बड़ा ड्रामा दिखने को मिलने वाला है. कियारा की चिंता, कृष की बढ़ती मुश्किलें और गायब कागजात कहानी में नया ट्वीस्ट लाने वाली हैं, जबकि जश्न के बीच रिश्तों की सच्चाई भी सामने आएगी. पढ़ें पूरी खबर…

YRKKH Maha Twist: आज के एपिसोड की शुरुआत एकदम मस्ती और धमाल से होने वाली है. घर में संगीत की तैयारियां जोरों पर हैं और मायरा पूरी डांस प्रैक्टिस की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले लेती है. वह पूरे परिवार से जमकर रिहर्सल करवाती है. कोई गलत स्टेप कर दे तो उसकी प्यारी-सी डांट माहौल को और भी मजेदार बना देती है. हर तरफ हंसी और खुशियों का माहौल है, लेकिन इस चकाचौंध के पीछे कुछ परेशानियां भी छुपी हुई हैं.

मनीषा अबतक शादी के लिए नहीं मानी

डांस के बीच अभिरा की नजर कियारा पर जाती है, जो चुपचाप बैठी और काफी परेशान दिख रही होती है. अभिरा उसके पास जाकर उसे पानी देता है और हालचाल पूछता है. कियारा अपने दिल की बात साझा करते हुए बताती है कि उसकी शादी अगले ही दिन है और उसे डर लग रहा है कि मनीषा अब तक शादी के लिए नहीं मानी हैं. अभिरा उसे हौसला देता है और कहता है कि सब ठीक हो जाएगा, बस उसे भरोसा रखना चाहिए.

पैसों की जगह प्रॉपर्टी देने की बात

दूसरी तरफ कृष की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. उसे गुंडों का फोन आता है, जो आज ही पैसे चुकाने की धमकी देते हैं. हालात बिगड़ते देख कृष दिमाग लगाता है और उन्हें पैसों की जगह प्रॉपर्टी देने का ऑफर देता है. गुंडे इस पर सोचने को तैयार हो जाते हैं. कृष उन्हें प्रॉपर्टी की डिटेल भेजकर खुद को थोड़ी राहत देता है.

कृष को नहीं मिलता जरूरी कागजात

इधर अभिरा कियारा के कमरे में पहुंचती है और उसकी हालत देखकर चिंतित हो जाती है. वह कियारा को समझाती है कि ज्यादा तनाव उसके और बच्चे के लिए ठीक नहीं है. कियारा भावुक होकर कहती है कि घर की खुशी सिर्फ दिखावे की है और अंदर से सब परेशान हैं, खासकर मनीषा. अभिरा उसे दिलासा देती है और सेहत का ध्यान रखने को कहती है. फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है जब कृष को जरूरी कागजात नहीं मिलते. उधर संगीत में मस्ती जारी रहती है. डांस, हंसी और तालियों के बीच आखिर में अभिरा और अरमान को भी साथ कुछ प्यारे पल बिताने का मौका मिल जाता है.

ALSO READ: Tanya Mittal Kitchen Lift Reality: तान्या की रईसी पर लगी मुहर, किचेन में लिफ्ट और फैक्ट्री के वीडियो से दिया करारा जवाब

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel