13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Awez Darbar ने नगमा मिराजकर संग जल्द से जल्द शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इतना कलेश हो चुका है जीवन में और मन में

Awez Darbar ने बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की. जानिए उन्होंने क्या कहा और कैसे शो के बाद उनका रिश्ता और मजबूत हुआ.

Awez Darbar On Wedding Plans With Nagma Mirajkar: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर अवज दरबार का ‘बिग बॉस 19’ का सफर उम्मीद से काफी छोटा रहा. सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले इस शो से अवेज छह हफ्तों बाद ही बाहर हो गए. उनका एविक्शन दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी शो से जल्दी बाहर हो चुकी थीं. शो से बाहर निकलने के बाद, अवेज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और नगमा के रिश्ते को लेकर कई बातें साझा कीं. इस दौरान उन्होंने जल्द शादी करने के अपने प्लांस पर भी बात की.

जल्दी शादी को लेकर क्या बोले अवेज दरबार?

Zoom के साथ जब इंटरव्यू में अवेज दरबार से पूछा गया कि क्या वो जल्द ही नगमा मिराजकर से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “हम अभी ट्रैवल कर रहे हैं. वही जाकर सोच रहे हैं कि अब क्या करना है. जीवन में और मन में इतना कलेश हो चुका है कि अब थोड़ा शांत होना चाहते हैं. वहां जाकर थोड़ा आराम करेंगे, फैसला करेंगे कि आगे क्या करना है और फ्यूचर कैसे प्लान करना है.”

“हमारा रिश्ता और मजबूत हुआ है”

अवेज ने यह भी बताया कि बिग बॉस 19 के घर में रहने के बाद उनका और नगमा का रिश्ता और मजबूत हुआ है. इन्फ्लुएंसर ने कहा, “100%. यह रिश्ता और बेहतर हुआ है. घर के अंदर रहकर समझ आया कि इंसान किस स्थिति में कैसा रिएक्ट करता है. मुझे और नगमा, दोनों को एक-दूसरे की सोच और नेचर को और गहराई से समझने का मौका मिला. इतने कलेश के माहौल में रहकर भी हम खुद बने रह सके, ये हमारे लिए सबसे बड़ी बात थी.”

उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस का माहौल इंसान को परखता है कि कौन सबसे कठिन परिस्थिति में खुद को कैसे संभाल सकता है.

यह भी पढ़े: Indian Idol 16 से पहले विशाल ददलानी ने साझा की प्रेरक कहानी, बताया किससे मिली संगीत की प्रेरणा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel