Indian Idol 16: भारत का सबसे पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल एक बार फिर दर्शकों के दिलों में सुरों की गूंज जगाने आ रहा है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शो का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है और इस बार का थीम होगा ‘यादों की प्लेलिस्ट’, जहां आज की आवाजें पुराने और सदाबहार गीतों से जुड़ेंगी.
इस बीच शो के जजों में से एक, म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल 16 के आगाज से पहले अपने संगीत सफर की प्रेरणा साझा की है. उनकी यह कहानी न सिर्फ इमोशनल है बल्कि संगीत के प्रति उनके जुनून की जड़ें भी उजागर करती है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
मां की आवाज बनी विशाल की पहली प्रेरणा
विशाल ददलानी ने बताया कि उनका म्यूजिक से रिश्ता बचपन से ही शुरू हो गया था. उन्होंने कहा, “मेरा पूरा जीवन संगीत से भरा हुआ है और इसके साथ मेरी कई यादें जुड़ी हैं. मुझे जो पहला गाना याद है, वह मेरी मां गाया करती थीं- ‘फूलों का तारों का’, लेकिन उसमें उन्होंने ‘बहना’ की जगह मेरा नाम लगा दिया था. मेरे लिए यह गाना हमेशा उनकी आवाज में ही बजता है.”
उन्होंने आगे कहा कि उनके माता-पिता का संगीत के प्रति प्यार ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है, जिसने उन्हें धीरे-धीरे म्यूजिक की दुनिया में खींच लिया.
नया सीजन होगा यादों और भावनाओं से भरपूर
इंडियन आइडल 16 का थीम इस बार ‘यादों की प्लेलिस्ट’ रखा गया है, जहां पुराने सुनहरे गीतों को आज के नए और जोश से भरे टैलेंट्स अपनी आवाज में नया रंग देंगे. यह सीजन भावनाओं, यादों और संगीत का एक खूबसूरत सफर साबित होने वाला है.
कब और कहां देखें
इंडियन आइडल सीजन 16, 18 अक्टूबर 2025 से हर शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे, सिर्फ Sony Entertainment Television और Sony LIV पर देख सकते हैं.

