Armaan Malik Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक कभी अपने गानों से तो कभी अपनी दोनों पत्नियों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके रील्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाते हैं. अरमान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन-दिनों उनकी दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट है. पायल जहां ट्विन्स को जन्म देने वाली है. वहीं कृतिका पहली बार मां बनने जा रही हैं. अब खबरें आ रही हैं कि पायल की डिलवरी हो गई है, और उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों को जन्म के बाद ही खो दिया है. अब कृतिका ने इस फेक न्यूज की सच्चाई बताई है.
कृतिका ने प्रेग्नेंसी को लेकर दिया अपडेट
दरअसल बीते दिनों पायल को रात में अचानक पेट में दर्द हुआ और वो आनन-फानन में अस्पताल चली गई. वहां डॉक्टर्स ने देखने के बाद कहा कि सबकुछ ठीक है. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने गलत अफवाह फैलानी शुरू कर दी और कहने लगे कि पायल के बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहें. ये मैसेज देखकर कृतिका और पायल दोनों की काफी नाराज हुई और कहा कि ''कैसे लोग है, ये सब. एक बच्चा जो अभी इस दुनिया में आया ही नहीं है, उसके बारे में इतना गंदा कैसे लिख सकते हैं''.
पायल ने फैंस से की ये गुजारिश
पायल ने फैंस से ये गुजारिश की, ''कृपया ऐसी फेक न्यूज को न फैलाये और जब बेबी इस दुनिया में आएगा, तो हम खुद आपको सबी अपडेट्स देंगे. पायल ने कहा, मैं इस दौर सेअभी गुजर रही हूं...हर पल यही डर रहता है कि कुछ गलत न हो, सबकुछ ठीक हो जाए, कल रात मेरे पेट में दर्द हुआ, तो बागती हुई डॉक्टर के पास गई कि सब ठीक तो है न, मैंने दोनों बच्चों की आवाज सुनी, तब जाकर मन शांत हुआ''. बता दें कि बीते दिनों पायल और कृतिका ने अपने आने वाले बच्चे के लिए बेबी शॉवर का सेलिब्रेशन रखा था. दोनों ने खूब सारी आशीर्वाद ली.