19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa, 03 August, 2021, Upcoming Story: अनुपमा की इस हरकत पर भड़कीं पाखी, तोड़ लिए सारे रिश्ते!

Anupamaa, 03 August, 2021, Upcoming Story: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज और अनुपमा (Rupali Ganguly) को कैफे और डांस अकेडमी चलाने के लिए 20 लाख रुपए देने है. वहीं, पाखी अनुपमा के साथ बदतमीजी करती है. साथ ही नंदिनी और किंजल को बुरा-भला सुनाती है.

Anupamaa, 03 August, 2021, Upcoming Story: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज और अनुपमा (Rupali Ganguly) को कैफे और डांस अकेडमी चलाने के लिए 20 लाख रुपए देने है. दोनों इस चिंता में है कैसे इतने पैसों का इंतजाम होगा. वहीं, पाखी अनुपमा के साथ बदतमीजी करती है. साथ ही नंदिनी और किंजल को बुरा-भला सुनाती है.

अनुपमा में नया मोड़ आने वाला है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा पाखी की ड्रेस को ठीक से सिलने के बारे में सोचती है, ताकि स्जेट पर वो अच्छी दिखी. लेकिन पाखी को यह पसंद नहीं आता और वह अनुपमा से बहस करने लगती है कि वह हर बार अपनी महानता कैसे दिखाना चाहती है. पाखी बा और बाबूजी से भी बदतमीजी से बात करती है.

उनकी बातें सुनकर पारितोष और किंजल अपने कमरे से आते है, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय तोषु यह कहकर इसे और बढ़ा देता है कि शाह परिवार शांति से रहना नहीं जानते. काव्या भी पाखी में शामिल हो जाती है और अनुपमा पर अपनी महानता दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाती है.

Also Read: Anupamaa, 01 August, 2021, Written Update: इस वजह से किंजल- नंदिनी पर भड़कीं पाखी, कह दिया अनुपमा की चमची

वनराज इस स्थिति को संभालने की कोशिश करता है, लेकिन पारितोष उससे भी बहस करने लगता है. पारितोष का रवैया देखकर अनुपमा काफी निराश हो जाती है और उससे कहती है वो चाहे तो घर छोड़ कर जा सकता है.

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि पाखी अनुपमा अपने वार्षिक समारोह में आने से मना कर देती है. वो घर के सारे सदस्य को आने के लिए कहती है, लेकिन अनुपमा को नहीं आने के लिए कहती है. अब आगे क्या होगा. अनुपमा उसकी बात मानती है या नहीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel