Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु, राही को अपनी जान बचाने के लिए कहती है. राही कहती है वह उसे अकेले नहीं छोड़ सकती है. अनु भगवान से राही की रक्षा करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ देविका और प्रीत दोनों का पता लगाने के लिए प्रकाश के घर जाते हैं. प्रकाश की पत्नी उसे बताती है कि राही और अनु जंगल में है. वह उनसे दोनों को बचाने के लिए कहती है. प्रकाश की पत्नी बताती है कि बारिश की वजह से गड्ढे में पानी भर गया होगा.
अनुपमा और राही के जंगल में होने के बारे में किंजल को कौन बताएगा?
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा की हालत खराब होती जाती है और उसे सांस लेने में दिक्कत होती है. वह अपने आखिरी पलों में अनुज के साथ बिताए गए पलों को याद करती है. परी को एक झोपड़ी मिलती है. सरिता, देविका, किंजल और प्रीत को शक होता है कि अनु और राही उसके अंदर हो सकती है. राही के कंधे पर कोई हाथ अपना रखता है. दूसरी तरफ प्रकाश को सोनू बताता है कि राही और अनु मर चुकी है. प्रकाश रावण का पुतला जलाने के लिए आगे बढ़ता है. तभी वह अनुपमा को राही, किंजल, प्रीत, गिरिजा, भारती, सरिता और परी को अपनी ओर आते देखकर दंग रह जाता है.
प्रकाश की सच्चाई गांव वालों के सामने कौन लेकर आएगा?
देविका, किंजल, परी किडनैप हुई लड़कियों को उनके परिवार वालों से मिलवाती है. अनुपमा, प्रकाश को थप्पड़ मारती है. वह प्रकाश पर त्रिशूल तान देती है और कहती है कि भले ही उसने उसे मारने की कोशिश की, लेकिन भगवान ने उसकी रक्षा की. गांव वाले ये देखकर उसपर हमला करने जाते है. अनु उनसे अनुरोध करती है कि वह पहले उसकी कहानी सुन ले. अनु पूरे गावं वालों के सामने प्रकाश की सच्चाई बताती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रकाश को मारने का फैसला करती है. प्रकाश, सोनू के साथ भागने की कोशिश करते है, लेकिन अनु और उसकी टीम उन्हें भागने नहीं देते.
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या सच में चली जाएगी अनुपमा की जान? नये शख्स की एंट्री से रोमांचक होगा एपिसोड

