Anupama Spoiler: टीआरपी की दुनिया में नंबर वन बना हुआ शो अनुपमा हर हफ्ते नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को बांधे रखता है. रुपाली गांगुली यानी अनुपमा लगातार कहानी में नए रंग भर रहे हैं और आने वाला ट्रैक भी दर्शकों को चौंकाने वाला है. शो में अब तक आपने देखा कि गौतम एक बार फिर रजनी के सामने झुकता दिखाई देता है. गौतम के लोगों ने रजनी को एक ऑफर दिया, लेकिन रजनी को वह बात पसंद नहीं आई. उसने तेवर दिखाते हुए प्रॉफिट का पूरा 50% हिस्सा मांगा और गौतम की टीम आखिरकार मान भी गई. लेकिन असली ड्रामा अब शुरू होने वाला है. आइए आपको बताते है कि आगे क्या होगा.
मुंबई जाने की प्लानिंग करेगी राही
आने वाले एपिसोड में राही अपनी पढ़ाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाएगी. वसुंधरा राही पर और दबाव बनाएगी, जिससे राही टूटने लगेगी. घर में माहौल तनाव से भरा होगा और राही रोती-बिलखती नजर आएगी. इसी बीच प्रेम राही को सलाह देगा कि वह मुंबई चले जाए और वहीं से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करे. हालांकि परिवार इस फैसले के खिलाफ हो जाएगा, लेकिन प्रेम और राही चुपके से मुंबई निकलने की प्लानिंग करेंगे. इतना ही नहीं, वसुंधरा जब राही को रोकने की कोशिश करेगी तो राही उससे भी भिड़ जाएगी. माही इस झगड़े का पूरा फायदा उठाएगी और आग में घी डालने का काम करेगी.
रजनी खेलेगी बड़ा दांव
इधर रजनी भी गिरगिट की तरह रंग बदलने लगेगी. वह ऊपर से तो अनुपमा की दोस्त बनी रहेगी, लेकिन पीछे से चॉल को गिराने को कह देगी, जिससे वहां रहने वाले लोगों की नींद उड़ जाएगी. चॉल के लोग सीधे अनुपमा के पास मदद मांगने पहुंचेंगे. उन्हें उम्मीद होगी कि अनुपमा उनका घर बचा लेगी. लेकिन अनुपमा को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होगा कि रजनी चालाकी से झूठ बोलकर उसे बेवकूफ बनाए रखेगी. राही की लड़ाई, वसुंधरा की नाराजगी और रजनी की चालें, अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर बड़ा तूफान खड़ा करने वाले हैं. आने वाला एपिसोड बहुत इमोशनल, ड्रामेटिक होने वाला हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बेटे अयान लाल और फरहाना भट्ट के रिश्ते पर कुनिका सदानंद का बड़ा खुलासा, कहा- वह दिल की अच्छी लड़की है
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक एविक्शन से घर में आया नया भूचाल, फिनाले से पहले इस सदस्य का कटा पत्ता, जानें नाम

