16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Most Scariest Horror Movie on OTT: रातों की नींद उड़ा देगी सच्ची घटना पर बनी ये हॉरर फिल्म, 31 दिसंबर के बाद ओटीटी से हो जाएगी गायब, मिस न करें

Most Scariest Horror Movie on OTT: सच्ची घटना पर आधारित हॉरर फिल्म ‘द एक्सॉर्सिज्म ऑफ एमिली रोज’ जल्द ही नेटफ्लिक्स से हटने वाली है. 23 साल की लड़की की डरावनी कहानी, रहस्यमयी घटनाएं और रोमांच से भरी ये फिल्म हॉरर फैंस के लिए जरूर-देखने लायक है. 31 दिसंबर से पहले इसे मिस न करें.

Most Scariest Horror Movie on OTT: पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हमारे मनोरंजन का सबसे आसान और पसंदीदा जरिया बन चुका हैं. लोग अब थिएटर जाने के बजाय घर पर ही बैठकर हॉरर, कॉमेडी, रोमांस या थ्रिलर जैसी वेब सीरीज और फिल्में देख लेते हैं. खास बात ये है कि हॉरर कंटेंट का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. डर और रोमांच का ये तड़का लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि प्लेटफॉर्म्स भी लगातार नई-नई हॉरर फिल्में लाते रहते हैं और पुरानी फिल्मों को हटाते रहते हैं. इसी बीच एक बहुत पॉपुलर और असली घटना पर आधारित हॉरर फिल्म अब जल्द ही ओटीटी को अलविदा कहने वाली है.

कैसी है फिल्म की कहानी?

हम बात कर रहे हैं 2005 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर फिल्म ‘द एक्सॉर्सिज्म ऑफ एमिली रोज’ (The Exorcism of Emily Rose) की, जो 31 दिसंबर के बाद नेटफ्लिक्स से हटने जा रही है. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है, तो सच में आपने हॉरर सिनेमाघरों का एक बड़ा चैप्टर मिस कर दिया है. इस फिल्म की कहानी आज से लगभग 20 साल पहले हुई एक असली घटना पर आधारित है. 23 साल की एक लड़की, एमिली रोज, जिसकी जिंदगी अचानक रहस्यमयी और डरावनी बन जाती है. 

फिल्म में एमिली को अजीब आवाजें सुनाई देती हैं, उसके शरीर पर अनजाने घाव आने लगते हैं और उसका व्यवहार धीरे-धीरे बदलने लगता है. परिवार की माने तो उसके अंदर एक नहीं, बल्कि 6 खतरनाक डिमन्स का कब्जा था – लूसिफर, बेलियल, नीरो, कैन, जुडास और लेजियन.

आत्माओं का साया या मानसिक बीमारी?

एमिली पर एक्सॉर्सिज्म यानी झाड़-फूंक की जाती है, लेकिन कुछ समय बाद उसकी दर्दनाक मौत हो जाती है. यही घटना फिल्म का सबसे बड़ा ट्विस्ट है. असल मुद्दा ये था कि क्या सच में एमिली पर बुरी आत्माओं का साया था या वह मानसिक बीमारी से जूझ रही थी? डॉक्टरों का कहना था कि एमिली को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी, लेकिन उसने दवाइयां लेना बंद कर दिया था. इसी वजह से उसकी हालत और बिगड़ गई.

150–160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 1,150 करोड़ की कमाई की. IMDb पर 6.7/10 की रेटिंग और सैटर्न अवॉर्ड में बेस्ट हॉरर फिल्म का सम्मान इस मूवी को दिया गया था. फिलहाल यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में उपलब्ध है, लेकिन सिर्फ 31 दिसंबर तक. इसके बाद यह प्लेटफॉर्म से हमेशा के लिए हट जाएगी.

ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: बिखरते घर को बचाने के लिए अभीरा बनाएगी मास्टर प्लान, पोद्दार परिवार में मचेगा हड़कंप

ये भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: 7 दिसंबर को होगी स्मृति-पलाश मुच्छल की शादी? भाई श्रवण मंधाना ने इन खबरों पर तोड़ी चुप्पी

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक एविक्शन से घर में आया नया भूचाल, फिनाले से पहले इस सदस्य का कटा पत्ता, जानें नाम

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel