Anupama: शाह हाउस की इस बेटी की वजह से कोठारी हाउस में होगा फुल ऑन ड्रामा, गौतम के नापाक इरादों पर पानी फेरेगा ये शख्स?

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड, फोटो- इंस्टाग्राम
Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा नहीं चाहती कि राजा, परी के साथ रहे. पराग उसे कोठारी परिवार और परी के बीच में से किसी एक को चुनने के लिए कहता है. राजा अपनी पत्नी को चुनता है. पराग और मोटी बा ये सुनकर हैरान रह जाते हैं.
Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि गौतम को पता चलता है कि प्रेम को एक कंपनी ने धोखा दिया है. प्रेम कहता है कि पराग को जब इसके बारे में पता चलेगा तो वह काफी दुखी होगा. अंश को शक है कि ये फ्रॉड गौतम ने किया है और वह ही पराग को धोखा दे रहा. दूसरी तरफ अनु, अंश को समझाती है कि वह प्रार्थना के साथ अपने रिश्ते को थोड़ा वक्त दे. अनु कहती है वह खुद को साबित करने के चक्कर में खुद को ना खो दे. कोठारी हाउस में मोटी बा को पता चलता है कि राही, राजा को लेकर शाह हाउस गई थी.
परी के लिए राजा ने छोड़ा घर
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा अनु पर गुस्सा करती है और उसके परवरिश पर सवाल उठाती है. मोटी बा उसपर आरोप लगाती है कि उसने ही राही को उसके ससुराल वालों के खिलाफ उकसाया है. राही कहती है कि उसने कुछ गलत नहीं किया क्योंकि राजा और परी एक-दूसरे से प्यार करते हैं. राजा उसके सामने परी से अपने प्यार का इजहार करता है. पराग उसे परी और कोठारी परिवार में से किसी एक को चुनने के लिए कहता है. पराग उससे कहता है कि अगर उसने परी को चुना तो वह उसे घर से बाहर निकाल देगा. राजा, परी को चुनता है.
गौतम को एक्सपोज करना चाहता है अंश
अंश अपनी पत्नी प्रार्थना से माफी मांगता है. प्रार्थना कहती है कि ये बच्चा उन दोनों का है और इसे उससे कोई नहीं छीन सकता है. अंश उसे बताता है कि गौतम ने कंपनी में कोई फ्रॉड किया है और वह उसे सबके सामने एक्सपोज कर देगा. प्रार्थना उसे सोच समझ कर कुछ भी करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ प्रेम को पसंद नहीं आता कि उसने राजा का साथ दिया. इसे लेकर दोनों में बहस होती है. प्रेम, अनु को राही को अपने साथ ले जाने के लिए कहता है. अंश, गौतम को चेतावनी देता है कि वह पराग के सामने उसे एक्सपोज कर देगा. गौतम ये सुनकर शॉक्ड हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Anupama: एक साल बाद अनुपमा छोड़ने पर वनराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा समय शो छोड़ने का आ गया था
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




