Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में फाइनली राही और प्रेम की शादी हो गई. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह हाउस से राही की विदाई होने वाली है. अनुपमा शुभासन के बारे में सोचती है और वह उसे वह पवित्र चटाई नहीं मिलती. उसने उसे तोशू को रखने दिया था, लेकिन तोशू उसे संभाल कर रख नहीं पाता. अनु ये बात मोटी बा से छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन उन्हें पता चल जाता है. वसुंधरा, अनु पर काफी गुस्सा करती है और उसके लापरवाही के लिए उसे डांटती है.
प्रेम और राही ने लिया गायत्री का आशीर्वाद
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अपने घर से विदा होकर कोठारी हाउस आ जाती है. कोठारी हवेली में राही की पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वेलकम किया जाता है. दोनों को अगले रस्म के लिए कपड़े बदलने के लिए कहा जाता है. राही को प्रेम अपने कमरे में ले जाता है. वह जैसे ही कमरे में आने वाली होती है, प्रेम उसे रोक देता है. प्रेम उसे अपनी बाहों में उठा लेता है और कमरे के अंदर ले जाता है. ये सीन काफी रोमांटिक होने वाला है. कमरे के अंदर राही की नजर एक टेबल पर जाती है, जहां प्रेम की मां गायत्री की तस्वीर रखी होती है. प्रेम और राही हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
राघव की मदद करने का फैसला लेगी अनुपमा
अनुपमा की लाइफ में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है और इसका प्रोमो भी आ चुका है. प्रोमो में दिखाया गया कि अनु को सेंट्रल जेल से एक कॉल आता है, जहां वह कैदियों को डांस सिखाने जाती है. वहां उसकी मुलाकात एक दाढ़ी वाले इंसान से होती है, जो सबसे अलग होता है. अनु उसे सबके साथ डांस करने के लिए बुलाती है. वह एक माउथ ऑर्गन बजाता है. अनु उससे उसकी बातों पर यकीन करने के लिए कहती है और वह ये सुनकर भड़क जाता है. हालांकि फैंस उस शख्स को अनुज से कंपेयर कर रहे हैं. उस शख्स का नाम राघव है. राघव फैंस को अनुज के उस लुक को याद दिला रहे, जब वह डिप्रेशन में था और माउथ ऑर्गन बजाता था. उसे देखकर अनु को अपने अनुज की याद आती है और वह उसकी मदद करने का फैसला लेती है.