Anupama: अनुपमा को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स नये टर्न एंड ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. राही और प्रेम की शादी का ट्रैक दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस शादी में अनु और राही को अनुज की याद आ रही है. प्रेम ने अपने खास दिन पर अनुज की शादी वाली शेरवानी पहनी. ये पल राही और अनु के लिए बहुत खास था. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि अमर उपाध्याय को अनुपमा के मेकर्स ने शो में लेने के लिए अप्रोच किया था. हालांकि अमर ने मना कर दिया था. आखिर किस वजह से उन्होंने शो करने से मना कर दिया, इसका खुलासा हो चुका है.
अमर उपाध्याय को मिला था अनुपमा में पराग कोठारी का रोल
अमर उपाध्याय इन दिनों सीरियल डोरी 2 में नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि एक्टर शो को छोड़ने का मन बना रहे हैं. इस बीच इंडिया फोरम से बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि अनुपमा के मेकर्स ने पराग कोठारी के रोल के लिए अमर को अप्रोच किया था. सूत्र ने बताया, अमर को अनुपमा के लिए संपर्क किया गया था और मेकर्स उन्हें उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए इच्छुक थे. हालांकि उनकी डेट्स खाली नहीं थीं, इसलिए उन्होंने शो खो दिया. यह बात उन्हें इसलिए भी परेशान कर सकती है क्योंकि अनुपमा को खोने के बाद डोरी 2 में उनकी डेट्स का अभी भी कम उपयोग किया गया था. जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया. वहीं, अब पराग का किरदार एक्टर राहिल आजम ने निभाया है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
जानें अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम की शादी की तैयारियों के बीच अनु को अनुज की बहुत याद आती है. इस बीच अनु को सेंट्रल जेल से राधिका नाम की लड़की का कॉल आता है. राधिका उसे बताती है कि उसे घबराने की जरूरत नहीं है. राधिका कहती है कि ये कॉल उसने काम को लेकर किया है. वह उसे बताती है कि क्या वह कैदियों के लिए भोजन उपलब्ध कराने दिलचस्पी रखती है.