Anupama Upcoming Episode: स्टार प्लस का शो अनुपमा टीआरपी में नंबर वन पर है. शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) मुख्य भूमिका निभा रहे है. अनुपमा और अनुज की सगाई होने वाली है. सब इस बात से काफी खुश है, लेकिन बा, वनराज औऱ काव्या को उनकी खुशियां बर्दाशत नहीं हो रही.
अनुपमा का नया एपिसोड
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज की सगाई की रस्म शुरू होती है. सब काफी एंजॉय करते है. राखी दोनों की बुरी नजर उतारने के बाद उनपर पैसे फेंकती है. अनुपमा इससे नाराज हो जाती है. वो कहती है कि पैसे का अनादर नहीं करे. वो समर से गरीब लोगों को खिलाने में पैसे का इस्तेमाल करने के लिए कहती है.
राखी ने अनुज को कही ये बात
अनुपमा द्वारा अपमानित किए जाने के लिए लीला राखी को ताना मारती है. वनराज कहता है कि राखी को अनुपमा द्वारा अपमानित होने का अनुभव है. राखी, अनुज को ताना मारती है कि गरीब होने के बाद अनुज ने सेकेंड हैंड सामान खरीदना शुरू कर दिया. अनुज काफी गुस्सा हो जाता है. अनु उसका मूड ठीक करने के लिए 'आंखियों से गोली मारे' गाने पर डांस करती है.
अनुपमा ने राखी को लगाई फटकार
शाह अनुपमा, अनुज के साथ मिलकर डांस करते है और काव्या भी इसमें शामिल हो जाती है. अनुपमा, राखी को उसके तानों का जवाब देते हुए कहती है कि अनुज को चुनकर वह गर्व महसूस करती है. वह अनुज के साथ दोस्ती से लेकर प्यार में पड़ने तक के अपने पल को याद करती है. अनु उससे आई लव यू कहती है.
वनराज के दिमाग में चल रहा नया प्लान!
अनुपमा- अनुज की सगाई से पहले मालविका, समर, किंजल, देविका, डॉली, पारितोष सब साथ मिलकर गेम खेलते है. वनराज को सगाई की अंगूठी दिखती है और वो इसे लेकर कुछ सोचता है. अब वो उस रिंग के साथ क्या करता है ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.