22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस में हनीमून इंज्‍वॉय कर रहे हैं दिव्‍यंका-विवेक, देखें तस्‍वीरें…

टीवी अभिनेत्री दिव्‍यंका त्रि‍पाठी शादी के बाद पति विवेक दहिया के साथ हनीमून के लिए पेरिस रवाना हो गई हैं. दोनों शादी के 5 महीने बाद काम से ब्रेक लेकर हनीमून के लिए गये हैं. खबरों की मानें तो दोनों क्रिमसम और नया साल भी वहीं मनायेंगे. दिव्‍यंका और विवेक दोनों ने ही इंस्‍टाग्राम पर […]

टीवी अभिनेत्री दिव्‍यंका त्रि‍पाठी शादी के बाद पति विवेक दहिया के साथ हनीमून के लिए पेरिस रवाना हो गई हैं. दोनों शादी के 5 महीने बाद काम से ब्रेक लेकर हनीमून के लिए गये हैं. खबरों की मानें तो दोनों क्रिमसम और नया साल भी वहीं मनायेंगे.

दिव्‍यंका और विवेक दोनों ने ही इंस्‍टाग्राम पर अपनी तस्‍वीरें शेयर की हैं. इन तस्‍वीरों में दोनों एकदूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि दिव्‍यांका और विवेक ने नये साल के पहले हफ्ते तक ब्रेक ले लिया है.

तस्‍वीरों के साथ विवेक ने प्‍यार भरा मैसेज भी लिखा है. उन्‍होंने लिखा,’ कोएक्‍टर से दोस्‍त, दोस्‍त से लाईफ पार्टनर और अब लाईफ पार्टनर से ट्रैवल पार्टनर! आओ साथ में पूरी दुनियां घूमते हैं.’

दोनों इस साल 8 जुलाई को को विवाह बंधन बंधे थे. शादी में दिव्‍यांका और विवेक के परिवारवाले और खास लोग ही शामिल थे. वहीं खास लोगों में ‘ये है मोहब्‍बतें’ के स्‍टार कास्‍ट भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर शादी कई तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. पिछले काफी दिनों से दोनों अपनी शादी से जुडे समारोह को लेकर चर्चा में हैं.

बताते चलें दिव्‍यांका इनदिनों टीवी की टॉप अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. दिव्‍यांका फिलहाल ‘ये है मोहब्‍बतें’ की लीड एक्‍ट्रेस हैं और दर्शक शो को बेहद पसंद भी कर रहे हैं. वहीं विवेक इनदिनों नये टीवी शो ‘कवच…काली शक्तियों से’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. इस शो को भी अच्‍छी टीआरपी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें