ठाणे : ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके में दिवंगत अभिनेत्री नूतन के घर से कथित रूप से नल और पाइप चोरी करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
अपराध शाखा की इकाई एक के सहायक निरीक्षक संदीप बागुल ने कहा कि घटना तीन फरवरी को तड़के हुई. तीन लोगों ने बंगले में तैनान दो चौकीदारों को अपने काबू में किया और घर में घुस गए. उन्होंने कहा, हमने गुप्त सूचना के आधार पर कालवे के भास्कर नगर से संजय भंडारी को गिरफ्तार किया.
उसने हमें अपने दो साथियों जीतू वाघमारे और गणपत गुलार के बारे में बताया. दोनों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. बागुल ने कहा कि मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 397 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.