22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#MeToo : फंसे मशहूर निर्देशक, बंगाली अभिनेत्री ने लगाये ये गंभीर आरोप

हॉलीवुड सिनेमा से शुरू हुआ #MeToo अभियान बॉलीवुड के बाद अब क्षेत्रीय सिनेमा में भी पहुंच चुका है. बंगाली फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने बंगाली फिल्‍मों के निर्देशक अरिंदम सील पर यौन उत्‍पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं. रूपंजना मित्रा बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रि‍यों में से एक है. रूपंजना मित्रा ने एबीपी […]

हॉलीवुड सिनेमा से शुरू हुआ #MeToo अभियान बॉलीवुड के बाद अब क्षेत्रीय सिनेमा में भी पहुंच चुका है. बंगाली फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री रूपंजना मित्रा ने बंगाली फिल्‍मों के निर्देशक अरिंदम सील पर यौन उत्‍पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं. रूपंजना मित्रा बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रि‍यों में से एक है.

रूपंजना मित्रा ने एबीपी डिजिटल को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया,’ अरिंदम सील ने मुझे ‘भूमिकन्‍या’ (टीवी सीरीयल) की स्क्रिप्‍ट पढ़ने के लिए अपने ऑफिस (कोलकाता) बुलाया था. यह घटना दुर्गा पूजा से कुछ दिन पहले की है.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ हैरानी की बात है कि जब मैं शाम 5 बजे अरिंदम के ऑफिस पहुंची तो वहां कोई नहीं था. मुझे थोड़ा अजीब लगा. अचानक वो अपनी सीट से उठकर आये और मेरे सिर और मेरे पीठ पर हाथ फेरने लगे. ऑफिस में उनके और मेरे अलावा कोई नहीं था.’

रूपंजना मित्रा ने आगे कहा,’ मुझे बहुत डरावना लगा. मुझे लग रहा था कि मैं शायद दुष्‍कर्म से नहीं बच पाऊंगी और मैं बस प्रार्थना करने लगी कि कोई वहां आ जाये.’ अभिनेत्री ने कहा,’ मैं उनके इस बर्ताव को बर्दाश्‍त नहीं कर पाई और मैंने दृढ़ता से उनसे स्क्रिप्‍ट के बारे में बात करने के लिए कहा. वह शायद समझ गये कि मैं वैसी लड़की नहीं हूं जो इसे बढ़ावा दे.’

अभिनेत्री ने आगे बताया,’ इसके बाद वह अचानक एक निर्देशक के मोड में आ गये और मुझे स्किप्‍ट समझाने लगे. थोड़ी देर ही में ही उनकी पत्‍नी भी आ गईं.’ रूपंजना मित्रा ने बताया कि इस घटना के बाद वह अंदर से बुरी तरह टूट गईं थीं. वहीं रूपंजना के इन आरोपों को अरिंदम ने झूठा करार दिया है.

अरिंदम ने कहा,’ यह कोई राजनीतिक स्‍टंट हो सकता है. मुझे नहीं पता वो ऐसा क्‍यों कर रही है. हम पुराने दोस्‍त हैं. वह‍ जिस दिन की बात कर रही है, ऑफिस से निकलने के बाद उसका मैसेज आया था कि वह काफी उत्‍साहित महसूस कर रही है. मेरे पास आज भी वह मैसेज मौजूद है, मैं दिखा सकता हूं. अगर कोई उनके साथ बुरा व्‍यवहार करेगा तो फिर वह उसे क्‍यों मैसेज करेगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें