11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले गौरव बजाज- पापा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं

उतरन’, ‘सपनों से भरे नैना’, ‘पिया रंगरेज’ आदि शोज के लोकप्रिय अभिनेता गौरव बजाज ‘मेरी गुड़िया’ में दिख रहे हैं. इन दिनों फादरहुड एंज्वॉय कर रहे हैं. उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आनेवाला है. गौरव बजाज ने बतचीत के दौरान कहा कि मेरा परिवार मेरी ताकत, खुशी सबकुछ है. उनके साथ समय बिताना मुझे […]

उतरन’, ‘सपनों से भरे नैना’, ‘पिया रंगरेज’ आदि शोज के लोकप्रिय अभिनेता गौरव बजाज ‘मेरी गुड़िया’ में दिख रहे हैं. इन दिनों फादरहुड एंज्वॉय कर रहे हैं. उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आनेवाला है.

गौरव बजाज ने बतचीत के दौरान कहा कि मेरा परिवार मेरी ताकत, खुशी सबकुछ है. उनके साथ समय बिताना मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा खुशी देता है. मैं जल्द ही पापा बनने वाला हूं, तो मैं बहुत उत्साहित हूं. एक अलग-सी फीलिंग होती है. अपनी पत्नी साक्षी का खुद से ज़्यादा ख्याल रखता हूं. हाल ही में वह अपने मायके इंदौर गयी है. मुझे शूट से एक दिन का भी समय मिलता है, तो मैं इंदौर चला जाता हूं. इस वक्त मैं और साक्षी बेहद नर्वस भी फील कर रहे हैं. अपने नन्हे-नन्हे बच्चे का हाथ पकड़ने के लिए बेताब हूं. अच्छा लगता है जब सोशल मीडिया पर कई सारे फैमिली, फ्रेंड्स बधाई देते हैं. यह पल मुझमें एक पिता के तौर पर कई सारे बदलाव भी ला रहा है. मैं अब पहले से ज्यादा रिस्पॉन्सिबल महसूस करने लगा हूं. अब तो बस उस हसीन पल का हमें इंतजार है.

आगे गौरव ने कहा कि फिर अपनी लवली फैमिली के साथ किसी अच्छी-सी डेस्टिनेशन पर घूमने जाऊंगा. वैसे बताना चाहूंगा कि मुझे ट्रैवलिंग बहुत पसंद है. पत्नी साक्षी के साथ अक्सर छुट्टियों में घूमने निकल पड़ता हूं. हां, कहां घूमने जाना है, यह मैं मौसम देखकर तय करता हूं. आमतौर पर लोग डेस्टिनेशन का चुनाव अच्छा खाना, दर्शनीय स्थल को देखकर करते हैं, लेकिन मैं गर्मी और सर्दी देख कर तय करता हूं. ठंड का मौसम आपकी बॉडी को क्लिंज करता है. जो ऑक्सिजन होता है, वह भी बहुत फ्रेश होता है. इसलिए गर्मियों में शिमला, ऊंटी, मनाली में घूमना जाने का प्लान करता हूं.

बता दें कि गौरव बजाज पत्नी साक्षी संग हैप्पी मैरिड लाइफ को इसी दिसंबर में छह साल पूरे कर रहे हैं. गौरव और साक्षी ने हाल में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर पैरेंटहुड की खुशियों को शेयर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें