10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Alia की Inshallah से अलग हाेंगे Sanjay Leela Bhansali?

मुंबई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने सलमान खान और आलिया भट्ट अभिनीत अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ से हाथ खींचने वाले हैं और संभवत: इस बारे में उन्होंने फैसला कर लिया है. यह खुलासा इस प्रकरण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने किया. एक दिन पहले ही भंसाली के प्रोडक्शन और सलमान ने यह […]

मुंबई : फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने सलमान खान और आलिया भट्ट अभिनीत अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ से हाथ खींचने वाले हैं और संभवत: इस बारे में उन्होंने फैसला कर लिया है. यह खुलासा इस प्रकरण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने किया.

एक दिन पहले ही भंसाली के प्रोडक्शन और सलमान ने यह घोषणा की थी कि उन्होंने फिल्म को ‘आगे बढ़ाने’ का फैसला किया है. ‘इंशा अल्लाह’ 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी.

सूत्र ने बताया, संजय लीला भंसाली अपने अभिनेताओं का सम्मान करते हैं और उनसे बेहद प्यार करते हैं. वह उनके सुझावों का वह स्वागत करते हैं किंतु तब नहीं जब इसका मकसद उनकी कहानी में कोई बदलाव करना हो. इसलिए उन्होंने फिल्म को बंद करने का फैसला किया है.

हालांकि वे अब भी अच्छे दोस्त हैं और संजय लीला भंसाली के दिल में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान भी है. फिल्म का सह निर्माण सलमान और भंसाली के बैनर कर रहे हैं और इस फिल्म से निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी 20 साल बाद वापसी कर रही थी, जिसमें सलमान खान (53) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे.

यह भी पढ़ें –

Inshallah की रिलीज टली, सलमान ने कहा- Eid पर जरूर मिलूंगा

Eid 2020 पर सलमान की Kick 2 से Laxmmi Bomb अक्षय की होगी भिड़ंत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें