देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों को अपने बेहतरीन संगीत से दीवाना बना देनेवाले एआर रहमान का आज जन्मदिन है.
रोजा, बॉम्बे, रंगीला, ताल, स्लमडॉग मिलेनियर और रॉकस्टार जैसी फिल्मों की कामयाबी में रहमान के संगीत की बड़ी भूमिका रही. रविवार 6 जनवरी 2019 को एआर रहमान अपना 53वां जन्मदिन मनायेंगे.
तो आइए जानें एआर रहमान से जुड़ी कुछ अनछुई और खास बातें-
बहुत कम लोग यह जानते हैं कि एआर रहमान का जन्म वास्तव एक हिंदू परिवार में हुआ था. जहां उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया था. युवा दिलीप कुमार ने अपने आध्यात्मिक गुरु कादरी इस्लाम से प्रेरित होकर 23 साल की उम्र में सनातन धर्म छोड़ इस्लाम अपना लिया. कादरी इस्लाम ने दिलीप कुमार को अल्लाह रक्खा रहमान बना दिया, जिन्हें हम एआर रहमान के नाम से जानते हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शुरू में रहमान की संगीत में कोई खास रुचि नहीं थी. उनके संगीत के सफर की शुरुआत तब हुई, जब पांचवीं कक्षा में उनके पिता ने रहमान को एक म्यूजिक कीबोर्ड गिफ्ट किया. इससे संगीत से उनका जुड़ाव हुआ.
एआर रहमान ने 15 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया, लेकिन अपनी कला से इतना प्रभावित किया कि लोग उसके कायल होकर रह गये. लोग उनकी शख्सियत से इतने प्रभावित हुए कि ओंटारियो कनाडा में एक सड़क का नाम ‘अल्लाह रक्खा रहमान’ रखा गया है, जो एआर रहमान के नाम पर है.
हिंदी फिल्मों में उन्हें पहलाब्रेक दिया दक्षिण के जाने-माने फिल्म निर्देशक मणिरत्नम ने फिल्म ‘रोजा’ में. इस फिल्म का हर गाना हिट हुआ. यहीं से रहमान हर आयुवर्ग के दिलों पर छा गये. पहली ही फिल्म के लिए रहमान को नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
रहमान ने 1995 में सायरा बानू से शादी की. रहमान और सायरा के तीन बच्चे हैं- खातिजा, रहीमा और अमीन. रहमान और अमीन की जन्म तारीख 6 जनवरी ही है.
एआर रहमान ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड कीकई फिल्मों के लिए भी अपना म्यूजिक दिया है. इनमें स्लमडॉग मिलियनेयर, 127 आवर्स, गॉड ऑफ वार, मिलियन डॉलर जैसी फिल्में शामिल हैं.
दो ऑस्कर और दो ग्रैमी अवॉर्डहासिल कर चुके रहमान पद्म भूषण और पद्मश्री के अलावा 4 राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं.