मुंबई :बिग बॉस-12’ की विजेता दीपिका कक्कड़ बनी हैं. श्रीसंत व दीपिका के बीच फाइनल मुकाबला था, जिसमें श्रीसंत को शिकस्त मिली. इस तरह दीपिका ने बिग बॉस 12 जीत लिया. बिहार के रहनेवाले दीपक ठाकुर 20 लाख रुपये का ऑफर स्वीकार कर शो में विनर की रेस से बाहर हो गये.
दरअसल, शो को होस्ट कर रहे सलमान ने दीपिका, श्रीसंत और दीपक के सामने ये ऑप्शन रखा कि तीनों में से कोई भी 20 लाख लेकर घर से जा सकता है. इसके बाद दीपक ठाकुर ने पैसे लेकर घर से बाहर जाना ठीक समझा. वैसे सलमान ने ये भी बताया कि इन तीनों में से सबसे कम वोट दीपक को ही मिले थे. इसलिए उनका फैसला सही रहा.
इससे पहले ‘बिग बॉस 12’के ग्रैंड फिनाले में जमकर धमाल मचा. सलमान खान सहित अन्य कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस का तड़का लगाया. बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स ने 105 दिनों तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
इस दौरान मस्ती, नोकझोंक, गॉशिप का तड़का दर्शकों को देखने को मिला. ‘बिग बॉस 12’ के ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट दबंग सलमान खान ने पांचों फाइनलिस्ट श्रीसंत , दीपिका कक्कड़ , करणवीर बोहरा , दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी के साथ अपने गानों पर परफॉर्म किया.
इस भी पढ़ें…