चेन्नई : तमिल अभिनेता और कलाकारों के संगठन ‘नादिगर संगम’ के महासचिव विशाल अपनी आगामी फिल्म ‘अयोग्य’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में बियर की बोतल के साथ नजर आने के बाद विवादों में घिर गए हैं. फिल्म की तस्वीर सामने आने के बाद पीएमके ने अभिनेता की आलोचना की है. विशाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा है ‘‘यह मेरी अगली फिल्म अयोग्य का फर्स्ट लुक है.’
वेंकट मोहन निर्देशित फिल्म में अभिनेता पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. इसमें वह राशि खन्ना के साथ नजर आएंगे. नादिगर संगम (साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के महासचिव के साथ ही विशाल तमिल फिल्म निर्माता परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
गाड़ी के बोनट पर स्टाइल से बैठे विशाल हाथ में बोतल थामे नजर आए हैं. पीएमके के संस्थापक नेता एस रामदास ने विशाल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अपना सामाजिक दायित्व समझना चाहिए. पीएमके नेता ने कहा कि अभिनेता के पोस्टर को तुरंत हटाया जाना चाहिए.