22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है: इनके कारण हुआ कार्तिक-नायरा का तलाक, हो जायेगा खुलासा, VIDEO

टीवी सीरीयल ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है में जबसे कार्तिक और नायरा का तलाक हुआ है तब से शो में नये-नये ट्विस्‍ट आ रहे हैं. बीते दिनों ऐसा कहा जा रहा था शो के मेकर्स नायरा और कार्तिक की जिंदगी में दो नये लोगों की इंट्री कराने की सोच रहे थे जिससे दर्शकों का रोमांच […]

टीवी सीरीयल ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है में जबसे कार्तिक और नायरा का तलाक हुआ है तब से शो में नये-नये ट्विस्‍ट आ रहे हैं. बीते दिनों ऐसा कहा जा रहा था शो के मेकर्स नायरा और कार्तिक की जिंदगी में दो नये लोगों की इंट्री कराने की सोच रहे थे जिससे दर्शकों का रोमांच बढ़े. हालांकि अब मेकर्स ने दर्शकों के सामने एक नया ट्विस्‍ट लाने का फैसला किया है. आनेवाले एपिसोड में ऐसा होने जा रहा है कि सुवर्णा की सच्‍चाई सबके सामने आ जायेगी.

बहत ही जल्‍द आप देखेंगे कि घरवाले एक जगह जमा होंगे जिस दौरान अचानक से सुवर्णा की सच्‍चाई लोगों के सामने आ जायेगी. सभी को पता चल जायेगा कि सुवर्णा की वजह से कार्तिक और नायरा का तलाक हुआ है.

https://www.instagram.com/p/Bm-nbjanh4Q/?utm_source=ig_embed

बॉलीवुडलाइफ.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही घरवालों को इस बात का पता चलेगा कि सुवर्णा की वजह से ही कार्तिक और नायरा के बीच दूरी आ गई है सभी इस सच्‍चाई से चौंक जायेंगे. इस खुलासे के बाद नायरा की दादी सुवर्णा को भरी महफिल में बेइज्‍जत करेगी और जमकर खरी-खोटी सुनायेगी. वो उससे पूछेगी कि आखिरकार उसने ऐसा क्‍यों किया, क्‍यों दो प्‍यार करनेवालों को अलग कर दिया ?

अब सुवर्णा कैसे अपना बचाव करेगी, वो कोई झूठी कहानी गढ़ेगी या फिर सच्‍चाई बयां कर देगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें