14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीवी पर मिले साढ़े तीन अरब दर्शक, मैच देखने पहुंचे 10 लाख विदेशी प्रशंसक

मॉस्को :फीफा के प्रेसिडेंट इन्फेंटिनो ने कहा कि स्टेडियम 98 फीसदी भरे रहे, विदेश से 10 लाख प्रशंसक यहां आये और उन्होंने इस देश की खूबसूरती को पहचाना, तीन अरब से ज्यादा लोगों ने इसे टीवी पर देखा. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ कर जायेगा और इन स्टेडियमों का […]

मॉस्को :फीफा के प्रेसिडेंट इन्फेंटिनो ने कहा कि स्टेडियम 98 फीसदी भरे रहे, विदेश से 10 लाख प्रशंसक यहां आये और उन्होंने इस देश की खूबसूरती को पहचाना, तीन अरब से ज्यादा लोगों ने इसे टीवी पर देखा. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ कर जायेगा और इन स्टेडियमों का भविष्य में पूरा इस्तेमाल किया जायेगा. वैश्विक फुटबॉल संस्था फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने मौजूदा विश्व कप को अब तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप करार दिया और कहा कि इस टूर्नामेंट ने मेजबान देश रूस के प्रति धारणा को बदल डाला है.
वालंटियर्स की रेड यूनिफॉर्म पहने इन्फेंटिनो विश्व कप की सफलता से काफी खुश नजर आ रहे थे. फीफा अध्यक्ष ने रूस की मेजबानी की जमकर तारीफ करते हुए कहा,रूस के बारे में लोगों की जो पूर्व में धारणा थी, वह अब बदल चुकी है. रूस वास्तव में एक फुटबॉल देश बन गया है, जहां फुटबॉल देश का डीएनए और संस्कृति बन गयी है.
फाइनल के लिए अतिरिक्त टिकट : विश्व कप को लेकर ऑनलाइन बुकिंग जनवरी में ही बंद हो गयी थी. तब बहुत कम क्रोएशियाई दर्शकों ने टिकटें बुक की थी. फीफा ने अतिरिक्त टिकटों की व्यवस्था तो की है, लेकिन वो क्रोएशियाई फेडरेशन को दी, जिसने अपने पूर्व खिलाड़ियों और खास मेहमानों को उपलब्ध कराया.

ब्राजील में हुए विश्व कप मैचों को 3.2 अरब लोगों ने देखा था

ब्राजील में हुए पूरे विश्व कप मैचों को 3.2 अरब लोगों ने देखा था, जबकि ऑनलाइन और मोबाइल सर्विस के जरिये देखनेवालों की संख्या 280 मिलियन से ज्यादा थी. इस बार दर्शकों की संख्या बढ़ी है और अनुमान के अनुसार करीब साढ़े तीन अरब दर्शकों ने टीवी पर मैच देखा. मैच के दौरान फीफा ने प्रसारणकर्ताओं को यह भी निर्देश दिये कि वह दर्शकों खास कर महिलाओं को लेकर ज्यादा क्लोज अप शॉट न दिखायें. कई बार महिलाओं पर ज्यादा फोकस करते हैं. फीफा ने लैंगिक भेदभाव रोकने के सुझावों के तहत यह निर्देश दिये हैं. इस बार ईरान में महिलाओं को स्टेडियम में पहुंच कर पुरुषों के साथ मैच देखने की इजाजत दी गयी थी. 14 जून से 15 जुलाई के दौरान रूस में फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन किया जा रहा था. इस मेगा इवेंट को टेलीकास्ट करनेवाले ‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ ने बताया कि 28 जून तक 48 मैच खेले गये थे. इस दौरान देशभर में 153.2 मिलियन (15.32 करोड़) लोगों ने वर्ल्ड कप देखा. भारत में फीफा विश्व कप को लेकर दर्शकों की संख्या बढ़ी दिखी.

पिछले चार विश्व कप में दर्शकों की उपस्थिति

विश्व कप दर्शक प्रति मैच औसत
2014 3,429,873 53, 592
2010 3,16,7984 49, 499
2006 3,367,000 52, 609
2002 2,724,604 42, 571
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel