डॉ. हाथी के नाम से मशहूर ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ फेम कवि कुमार आजाद का सोमवार को निधन हो गया था. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. उनके यूं अचानक चले जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री और फैंस स्तब्ध है. अब उनके बारे में कई खुलासे हो रहे हैं. 8 साल पहले तारक मेहता के सेट पर डॉ. हाथी अचानक से गिर पड़े थे. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर मुफी लाकडवाला के पास ले जाया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
इसके बाद यहां उनका बेरिएट्रिक सर्जरी से इलाज किया गया. ये सर्जरी डॉ. मुफी लाकडवाला ने मुफ्त में की थी. डॉ मुफी के अलावा डॉ. हाथी के एक शुभचिंतक और थे. ये थे बॉलीवुड एक्टर सलमान खान.
यहां भी पढ़ें : ‘तारक मेहता’ के डॉ हाथी को दी गई अंतिम विदाई, PHOTO
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने डॉ. हाथी की दवाइयां, ऑपरेशन थिएटर और रूम का पूरा खर्च उठाया था. इस सर्जरी के बाद उनका वजन 265 किलों से 140 किलों हो गया. जिसके कुछ महीनें बाद डॉक्टर हाथी ने सलमान खान से मुलाकात की थी और उनका शुक्रिया अदा किया था. सलमान डॉक्टर मुफी के नजदीकी हैं.
यहां भी पढ़ें : ‘तारक मेहता’ की टीम ने डॉ. हाथी को किया याद, प्रोड्यूसर ने कह दी ये बात, VIDEO
डॉ. हाथी की आर्थिक स्थिति उस समय ठीक नहीं थी, ऐसे में उन्हें सलमान खान का साथ मिला. सलमान ने उनकी हरसंभव मदद की. कवि कुमार आजाद की मौत का कारण उनकी बिगड़ी सेहत और बहुत ज्यादा वजन को भी माना गया. डॉक्टर मुफी लाकडवाला ने स्पॉटबॉय को बताया था,’ डॉ हाथी अपना वजन कम नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि फिर उन्हें काम नहीं मिलेगा.
डॉ मुफी ने यह भी बताया के उन्होंने आजाद को पैडिंग का इस्तेमाल कर कैमरा फेस करने की सलाह दी थी लेकिन वे नहीं मानें. इसके बाद उनका 20 किलो बढ़ गया. वे 160 किलो के हो गये थे. लेकिन इसके बावजूद वे बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं कराना चाहते थे. अगर वे ये सर्जरी करा लेते तो शायद डॉ हाथी आज जिंदा होते.