कॉमेडियन कपिल शर्मा के कमबैक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में रविवार को कपिल शर्मा के नये शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ. कपिल ने इस शो से अपने फैंस को खुश कर दिया है. इस शो को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने रियेक्शंस दे रहे हैं. फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है.
कपिल शर्मा का नया शो कईयों को मजेदार और पारिवारिक लगा तो कई सारे लोगों का कहना है कि इस शो में कॉमेडी गायब थी. कईयों ने इसे बोरिंग कह दिया. हालांकि कपिल शर्मा के चाहनेवालों की कमी नहीं है, उन्हें कपिल का यह नया शो बेहद पसंद आ रहा है.
शो का पहला एपिसोड रविवार 8 बजे प्रसारित किया गया. शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन अपनी फिल्म रेड का प्रमोशन करने पहुंचे थे. हालांकि फैंस की नजरें कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को भी ढूढ़ रही थी लेकिन इससे पहले शो को लेकर कपिल और सुनील की ट्विटर सबके सामने आई थी. जिसमें दोनों एकदूसरे पर आरोप लगाते नजर आये थे.
जहां सुनील का कहना था कि उन्हें इस शो के लिए संपर्क नहीं किया गया. वहीं कपिल का कहना है कि उन्होंने सुनील को कई बार फोन किया था. बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान सुनील और कपिल शर्मा के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके कारण सुनील ग्रोवर ने ये शो छोड़ दिया था.
सुनील के शो छोड़ने के बाद शो के टीआरपी काफी गिर गई थी. इसके बाद शो की टीआरपी में सुधार लाने की लिए कपिल शर्मा ने दूसरे कॉमेडियंस को जोड़ा. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और कपिल ने यह शो बंद करने का फैसला किया.
कपिल के नये शो को लेकर एक यूजर ने लिखा,’ नया कॉन्सेप्ट बोरिंग है. वे इस शो को 5 में से 1 स्टार देते है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कपिल अपका पहले वाला शो इससे कहीं ज्यादा अच्छा था ये शो बहुत बोरिंग है.’