28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली लोकसभा के हर विधानसभा का अलग समीकरण, वीणा देवी को कड़ी टक्कर दे रहे मुन्ना शुक्ला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वैशाली लोकसभा सीट पर मतदान होना है. इस सीट पर एनडीए की ओर से वर्तमान सांसद वीणा देवी मैदान में हैं. वहीं उनको राजद के मुन्ना शुक्ला टक्कर दे रहे हैं.

अनुज शर्मा. मुजफ्फरपुर  

राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है. बावजूद इसके यह कहा जा सकता है कि लोकतंत्र की जननी वैशाली लोकसभा सीट का वोटर अपने मन का ‘ करवट ‘ ले चुका है. चुनाव प्रचार भी थम गया है. हालांकि अभी भी उम्मीदवारों की ‘अदृश्य शक्तियां ‘ विरोधी के वोटर को पलटने के लिए प्रयासरत हैं. वैशाली में 25 मई को चल रहे लोकसभा चुनाव के छठे या अंतिम चरण में मतदान होना है.

वैशाली में महागठबंधन से राजद की टिकट पर विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए से लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी वीणा देवी हैं.  छह विधान सभा सीट वाले इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर जिले में आते हैं.  2020 के विधानसभा चुनाव के अनुसार, वैशाली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के दो विधायक, जदयू के 1 , राजद के 2 और वीआईपी के 1 विधायक हैं. 

हर विधानसभा क्षेत्र के समीकरण अलग

विधानसभा वार बात करें, तो कांटी और मीनापुर विधानसभा क्षेत्रों में राजद कैंडिडेट मजबूत नजर आते हैं. राजद इस क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करता है. साहेबगंज और पारू विधानसभा क्षेत्र में  लोजपा (आर) का दबदबा दिखता है. असली लड़ाई तो बरुराज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र में है. माना जा रहा है कि इन दोनों क्षेत्रों में जो जीता वह संसद पहुंचेगा. 

प्रधानमंत्री के वादों -योजनाओं से प्रभावित मतदाता

कौशल्या देवी जैसे वोटर इस बात का ध्यान रखे हैं कि अनाज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि देकर पीएम मोदी उस जैसे गरीब लोगन का ध्यान रखते हैं. वैशाली में कौशल्या देवी या उन जैसे वोटरों से कोई पत्रकार पूछे कि प्रत्याशी कौन हैं ? जवाब मिलता है रामविलास जी का बेटा. यही कारण है वीणा देवी का हेलीकॉप्टर ( चुनाव चिह्न) हर- हर मोदी, घर- घर मोदी की गूंज की धमक से उड़ता नजर आ रहा है.

मुन्ना शुक्ला उनको दिल्ली की उड़ान भरने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वह एनडीए के मुकाबले खुद को कहीं से भी कमजोर नहीं होने दे रहे हैं. अब 25 जून को हारे जीते कोई इस चुनाव ने मोदी मैजिक के बाद भी मुन्ना शुक्ला के रूप में इंडिया गठबंधन ने मजबूत उम्मीदवार दिया है. 

  • कुल वोटर – 1869178
  • पुरुष – 986919
  • महिला – 882190
  • थर्ड जेंडर – 69

2019 : एलजेपी 21.8 वोट शेयर से आगे थी, राजद 23.8% बूथों पर जीता

2019 में वैशाली संसदीय क्षेत्र में कुल 1735983 मतदाता थे. वैध वोटों की कुल संख्या 1074730 थी. लोक जन शक्ति पार्टी की उम्मीदवार वीणा देवी जीतीं और इस सीट से सांसद बनीं. उन्हें कुल 568215 वोट मिले. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह कुल 333631 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वे 234584 वोटों से हार गये. एलजेपी 21.8 वोट शेयर से आगे रही. वहीं राजद को 23.8% बूथों पर ही बढ़त मिली थी.

2014 में राम किशोर जीते

2014 में वैशाली संसदीय क्षेत्र में कुल 1566321 मतदाता थे. कुल वैध वोटों की संख्या 925937 थी. इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार रामा किशोर सिंह जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 305450 वोट मिले. राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह कुल 206183 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 99267 वोटों से हार गए.

कब कौन सांसद रहा

वर्षप्रत्याशी पार्टी
2019वीणा देवीएलजेपी
2014 रामा किशोर सिंहएलजेपी
2009रघुवंश प्रसाद सिंहराजद
2004 रघुवंश प्रसाद सिंहराजद
1999 रघुवंश प्रसाद सिंहराजद
1998 रघुवंश प्रसाद सिंहराजद
1996 रघुवंश प्रसाद सिंहजेडी
1991 शेओ शरण सिंहजेडी
1989उषा सिंहजेडी
1984किशोरी सिन्हाकांग्रेस
1980 किश्रोई सिन्हाजेएनपी
1977दिग्विजय नारायण सिंहबीएलडी

Also Read: Gopalganj Election: वोटरों की चुप्पी के बीच एनडीए व इंडी गठबंधन के सामने रण जीतने की जंग

 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें