19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में 5 सितंबर तो दुनिया में 5 अक्टूबर को मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें ऐसा क्यों है? 

World Teachers Day 2025: टीचर्स डे भारत में 5 सितंबर को मनाया जाता है, क्योंकि यह डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है. वहीं, पूरी दुनिया में World Teachers Day हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसे UNESCO ने शुरू किया था. दोनों तारीखों का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को सम्मान देना और शिक्षा के महत्व को बढ़ाना है.

World Teachers Day 2025 in Hindi: हर साल छात्र अपने शिक्षकों के सम्मान में टीचर्स डे (Teachers Day) मनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और बाकी दुनिया में इसे अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है? भारत में यह दिन 5 सितंबर को मनाया जाता है जबकि दुनिया के अधिकांश देशों में 5 अक्टूबर को. इसके पीछे खास वजहें हैं जो इतिहास और शिक्षा से जुड़ी हुई हैं. यहां आप World Teachers Day 2025 in Hindi और टीचर्स डे के बारे में डिटेल जानें.

वर्ल्ड टीचर्स डे का महत्व क्या है? (World Teachers Day 2025 in Hindi)

शिक्षक सिर्फ पढ़ाई नहीं कराते, बल्कि हमें जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाते हैं. इसी योगदान को सम्मान देने के लिए हर साल 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस (World Teachers’ Day) मनाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- 10 Lines on Lal Bahadur Shastri Jayanti 2025: शास्त्री जयंती पर 10 लाइन, ऐसे तैयार करें भाषण

वर्ल्ड टीचर्स डे की शुरुआत (World Teachers Day 2025 in Hindi)

1966 में यूनेस्को (UNESCO) और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने मिलकर शिक्षकों की स्थिति और अधिकारों पर एक सिफारिश (Recommendation) जारी की थी. इसमें शिक्षकों के हक, जिम्मेदारियां, ट्रेनिंग, भर्ती और काम करने की शर्तों को लेकर मानक तय किए गए थे. यूनेस्को हर साल इस दिन को यूनिसेफ (UNICEF), यूएनडीपी (UNDP), आईएलओ (ILO) और एजुकेशन इंटरनेशनल के साथ मिलकर मनाता है. इसका मकसद है-

  • शिक्षकों के अधिकारों और उनकी अहमियत को दुनिया के सामने लाना.
  • ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस प्रोफेशन से जोड़ना.
  • “Education 2030 Agenda” को आगे बढ़ाना, जिसमें हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे शिक्षक देने पर जोर है.

भारत में Teachers Day क्यों मनाया जाता है?

भारत में 5 सितंबर को Teachers Day मनाने की परंपरा 1962 से शुरू हुई. यह दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है. वे एक महान शिक्षक, दार्शनिक और विद्वान थे. उनका मानना था कि अगर छात्रों को सही शिक्षा मिले तो समाज और देश का भविष्य बदल सकता है. उनके योगदान को याद करने और शिक्षकों के महत्व को सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है.

World Teachers Day 2025 %E0%A4%95%E0%A5%87 %E0%A4%B2%E0%A4%Bf%E0%A4%8F %E0%A4%B8%E0%A4%Be%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%Bf%E0%A4%95 %E0%A4%A4%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%B0
World teachers day 2025 के लिए सांकेतिक तस्वीर (ai)

दुनिया में Teachers Day क्यों अलग मनाया जाता है?

दुनिया भर में World Teachers Day हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. यह दिन UNESCO, UNICEF, ILO और Education International की पहल से शुरू हुआ था. इस दिन 1966 ILO/UNESCO सिफारिशों को अपनाने की याद दिलाई जाती है, जिसमें शिक्षकों के अधिकार, जिम्मेदारियां और शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़े नियम तय किए गए थे.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel