10 Lines on Lal Bahadur Shastri Jayanti 2025 in Hindi: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था. यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के साथ ही मनाया जाता है. शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. 2025 में उनकी जयंती पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम, भाषण और विचार गोष्ठियां आयोजित होंगी, जहां उनके योगदान और विचारों को याद किया जाएगा. इसलिए यहां आफके लिए शास्त्री जयंती पर 10 लाइन (10 Lines on Lal Bahadur Shastri Jayanti 2025) दी जा रही हैं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं.
स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका (10 Lines on Lal Bahadur Shastri Jayanti 2025)
लाल बहादुर शास्त्री ने गरीबी में जन्म लेने के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त की और स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई. वे सत्य, अहिंसा और सेवा की भावना से प्रेरित होकर राजनीति में आए. उनका प्रसिद्ध नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी किसानों और सैनिकों के सम्मान का प्रतीक माना जाता है.
शास्त्री जयंती पर 10 लाइन (10 Lines on Lal Bahadur Shastri Jayanti 2025)
शास्त्री जयंती पर 10 लाइन (10 Lines on Lal Bahadur Shastri Jayanti 2025 in Hindi) इस प्रकार हैं-
- लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था.
- वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने.
- उनका नारा “जय जवान, जय किसान” बहुत प्रसिद्ध है.
- वे सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे.
- शास्त्री जी ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया.
- शास्त्री जी महात्मा गांधी से काफी प्रभावित थे.
- प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने हर वर्ग का सम्मान बढ़ाया.
- 1965 के भारत-पाक युद्ध में उन्होंने देश को मजबूत नेतृत्व दिया.
- उनकी मृत्यु 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में हुई.
- हर साल 2 अक्टूबर को उनकी जयंती श्रद्धा से मनाई जाती है.
इसे भी पढ़ें- Speech on Gandhi Jayanti in Hindi: गांधी जयंती पर भाषण ऐसे दें, ‘बापू’ के सम्मान में नम हो जाएंगी आंखें
भाषण कैसे तैयार करें? (10 Lines on Lal Bahadur Shastri Jayanti)
लाल बहादुर शास्त्री का जीवन हमें सिखाता है कि ईमानदारी और सेवा से ही समाज और देश की प्रगति संभव है. उनकी जयंती पर भाषण तैयार करते समय उनके जीवन, नारे और विचारों को शामिल करना बेहद प्रेरणादायक रहेगा.
यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी पर 10 लाइन, बापू की जयंती से पहले जरूर पढ़ लें | 10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi 2025

