Vice President Election 2025: भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होने वाले हैं. इस बार मुकाबला इंडिया (INDIA) एलायंस के उम्मीदवार पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan) और एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के बीच है. दोनों ही नेताओं का राजनीतिक और सामाजिक योगदान तो अहम रहा है लेकिन उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि भी प्रेरणादायक है. Vice President Election 2025 से पहले आइए जानते हैं इनकी शिक्षा और इनके बारे में.
B Sudarshan Reddy की शिक्षा (Vice President Election 2025)
Vice President Election 2025 में दावेदार बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 1946 में आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के एक साधारण किसान परिवार में हुआ. गांव से निकलकर उन्होंने हैदराबाद में शिक्षा प्राप्त की. साल 1971 में उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून (Law) की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे वकालत में जुड़े और जल्द ही मेहनत व ईमानदारी के दम पर सरकार के वकील बने. रेड्डी ने 1995 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में कार्यभार संभाला. साल 2005 में वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने. इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट के जज बने और अपने निष्पक्ष फैसलों के लिए जाने गए. उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि और न्यायपालिका में अनुभव उन्हें खास बनाता है.
इसे भी पढ़ें- Sara या Saaniya Chandhok, ननद-भाभी में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Degree देख आप भी चौंक जाएंगे!
सीपी राधाकृष्णन की शिक्षा (CP Radhakrishnan Education)
सीपी राधाकृष्णन ने 1978 में वीओसी कॉलेज, तूतीकोरिन (मदुरै यूनिवर्सिटी) से बीबीए (BBA) की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने राजनीतिक विज्ञान (Political Science) में उच्च शिक्षा ली और फ्यूडलिज्म (Feudalism) के पतन पर पीएचडी पूरी की. वे न केवल पढ़ाई में अच्छे थे, बल्कि खेलों में भी सक्रिय रहे और कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन रहे. सीपी राधाकृष्णन ने 17 वर्ष की उम्र से ही आरएसएस और भारतीय जनसंघ से जुड़कर सामाजिक और राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. शिक्षा और सामाजिक सेवा का यह संतुलन उन्हें आज एक बड़े नेता के रूप में पहचान दिए है.
यह भी पढ़ें- BHU CUET UG Admission 2025: बीएचयू यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन जारी, 21 अगस्त तक करें ये काम

