19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

B Sudarshan और CP Radhakrishnan में कौन सबसे अधिक पढ़े-लिखे? NDA-INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की ये है Degree

Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी और NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन सुर्खियों में हैं. दोनों नेताओं की शैक्षणिक पृष्ठभूमि (Educational Background) जानना छात्रों और युवा मतदाताओं के लिए खास है. कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा और किसने कहां से पढ़ाई की, ये जानकारी चुनावी माहौल में काफी चर्चा में है.

Vice President Election 2025: भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होने वाले हैं. इस बार मुकाबला इंडिया (INDIA) एलायंस के उम्मीदवार पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan) और एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) के बीच है. दोनों ही नेताओं का राजनीतिक और सामाजिक योगदान तो अहम रहा है लेकिन उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि भी प्रेरणादायक है. Vice President Election 2025 से पहले आइए जानते हैं इनकी शिक्षा और इनके बारे में.

B Sudarshan Reddy की शिक्षा (Vice President Election 2025)

Vice President Election 2025 में दावेदार बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 1946 में आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के एक साधारण किसान परिवार में हुआ. गांव से निकलकर उन्होंने हैदराबाद में शिक्षा प्राप्त की. साल 1971 में उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून (Law) की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे वकालत में जुड़े और जल्द ही मेहनत व ईमानदारी के दम पर सरकार के वकील बने. रेड्डी ने 1995 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में कार्यभार संभाला. साल 2005 में वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने. इसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट के जज बने और अपने निष्पक्ष फैसलों के लिए जाने गए. उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि और न्यायपालिका में अनुभव उन्हें खास बनाता है.

इसे भी पढ़ें- Sara या Saaniya Chandhok, ननद-भाभी में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Degree देख आप भी चौंक जाएंगे!

सीपी राधाकृष्णन की शिक्षा (CP Radhakrishnan Education)

सीपी राधाकृष्णन ने 1978 में वीओसी कॉलेज, तूतीकोरिन (मदुरै यूनिवर्सिटी) से बीबीए (BBA) की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने राजनीतिक विज्ञान (Political Science) में उच्च शिक्षा ली और फ्यूडलिज्म (Feudalism) के पतन पर पीएचडी पूरी की. वे न केवल पढ़ाई में अच्छे थे, बल्कि खेलों में भी सक्रिय रहे और कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपियन रहे. सीपी राधाकृष्णन ने 17 वर्ष की उम्र से ही आरएसएस और भारतीय जनसंघ से जुड़कर सामाजिक और राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. शिक्षा और सामाजिक सेवा का यह संतुलन उन्हें आज एक बड़े नेता के रूप में पहचान दिए है.

यह भी पढ़ें- BHU CUET UG Admission 2025: बीएचयू यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन जारी, 21 अगस्त तक करें ये काम

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel