21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BHU CUET UG Admission 2025: बीएचयू यूजी काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन जारी, 21 अगस्त तक करें ये काम

BHU CUET UG Admission 2025: बीएचयू (BHU) ने CUET UG Admission 2025 के लिए काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन शेड्यूल जारी कर दिया है. छात्र अपने समार्थ डैशबोर्ड पर परिणाम देख सकते हैं. आवंटित सीट पर एडमिशन कन्फर्म करने के लिए 21 अगस्त 2025 तक फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. समय पर फीस न भरने पर सीट कैंसिल हो जाएगी.

BHU CUET UG Admission 2025 in Hindi: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है, जहां हर साल लाखों छात्र पढ़ाई का सपना लेकर आवेदन करते हैं. 2025 में CUET-UG के जरिए एडमिशन प्रक्रिया चल रही है और अब BHU ने Round 3 Seat Allotment की घोषणा कर दी है. अगर आप इस राउंड में शामिल हैं, तो समय पर अपने डैशबोर्ड को चेक करना और फीस पेमेंट करना जरूरी है. यहां BHU CUET UG Admission 2025 और Round 3 Seat Allotment के बारे में जानें.

Round 3 Seat Allotment की तारीख

  • घोषणा की तारीख: 18 अगस्त 2025 (रात 11:00 बजे)
  • स्थान: उम्मीदवार का Samarth Dashboard (लॉगिन करके देखें)
  • Fee Payment की अंतिम तिथि
  • लास्ट डेट: 21 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • फीस केवल ऑनलाइन मोड से भुगतान करनी होगी.

यह भी पढ़ें- 12th Arts के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? High Salary Courses 2025 में ये हैं ट्रेंड

BHU CUET UG Admission 2025: जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट चेक करने के बाद फीस समय पर भरनी होगी.

फीस न भरने पर आपकी सीट कैंसिल हो जाएगी और आगे की किसी भी राउंड में मौका नहीं मिलेगा. अगर पिछले राउंड से सीट अपग्रेड होती है तो कम फीस वाले कोर्स पर एडजस्टमेंट होगा. ज्यादा फीस वाले कोर्स पर अंतर की राशि जमा करनी होगी. उम्मीदवार “FREEZE” या “UPGRADE” का विकल्प चुन सकते हैं. FREEZE: वर्तमान सीट को कन्फर्म करना. UPGRADE: अगले राउंड में बेहतर विकल्प का इंतजार करना.

BHU CUET UG Admission 2025: क्या करें छात्र?

  • समय-समय पर BHU Admission Portal और अपने Samarth Dashboard को चेक करते रहें.
  • पेमेंट करने से पहले कोर्स की एलिजिबिलिटी और डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें.
  • किसी भी समस्या के लिए BHU के आधिकारिक नोटिफिकेशन और हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- RJS Pre Result Cut Off 2025: राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, General की कटऑफ 78

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel