21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJS Pre Result Cut Off 2025: राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, General की कटऑफ 78

राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज भर्ती प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट और कटऑफ जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन महीनों पहले हुआ था. जनरल कैटेगरी की कटऑफ 78 अंक रही. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आगे चयन के लिए मेन्स परीक्षा आयोजित होगी.

RJS Pre Result Cut Off 2025: राजस्थान में सिविल जज बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान हाईकोर्ट ने RJS (Rajasthan Judicial Services) Pre Result 2025 जारी कर दिया है. यह परीक्षा न्यायिक सेवा की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. लाखों छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया और अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. यहां RJS Pre Result Cut Off 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

RJS Pre Result 2025 घोषित (RJS Pre Result Cut Off 2025)

राजस्थान हाईकोर्ट ने आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर RJS प्रीलिम्स का रिजल्ट अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर या नाम के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने कट ऑफ अंक हासिल कर लिए हैं, उन्हें मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- AIIMS BSc Paramedical Admission 2025: एम्स दिल्ली का राउंड 2 सीट अलॉटमेंट जारी, Students को करना होगा ये काम

कट ऑफ और चयन प्रक्रिया (RJS Pre Result Cut Off 2025)

रिजल्ट के साथ ही हाईकोर्ट ने कट ऑफ भी जारी कर दी है. अलग-अलग कैटेगरी के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं. सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ अधिक होती है, जबकि एससी/एसटी और अन्य वर्गों के लिए कुछ रियायत दी जाती है.चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है:

  • Prelims Exam (Objective) – 93 अंकों पर आधारित
  • Mains Exam (Written)
  • Interview (Personality Test).

RJS Pre Result Cut Off 2025 के बाद की प्रक्रिया

प्री रिजल्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब RJS Mains Exam 2025 की तैयारी करनी होगी. हाईकोर्ट जल्द ही मेंस परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी भी जारी करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपडेट चेक करते रहें.

इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? World Photography Day 2025 पर जानें फोटोग्राफी सीखने के लिए 5 Best कोर्स

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel