UPSC Interview: UPSC की परीक्षा देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होता है – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. मुख्य परीक्षा पास करने के बाद अगला सबसे अहम स्टेप होता है DAF यानी डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरना.
यह फॉर्म इंटरव्यू का आधार बनता है. इंटरव्यू में जो सवाल पूछे जाते हैं, उनका बड़ा हिस्सा इसी फॉर्म में दी गई जानकारी से तय होता है. इसलिए इस फॉर्म को भरते वक्त किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए.
क्या होता है DAF फॉर्म?
DAF में आपकी शैक्षणिक योग्यता, परिवार की जानकारी, अनुभव, हॉबी, खेलकूद में भागीदारी और किन सेवाओं (IAS, IPS, IFS आदि) को प्राथमिकता देना चाहते हैं, ये सब पूछा जाता है.
DAF फॉर्म भरने के स्टेप:
- UPSC की वेबसाइट (https://upsconline.gov.in) पर जाएं.
- DAF लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें.
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यान से भरें.
- दस्तावेज़ तय फॉर्मेट में अपलोड करें.
- डिक्लेरेशन पढ़कर स्वीकार करें.
- सबमिट कर प्रिंट जरूर निकालें.
DAF भरते समय ये 5 गलतियां न करें:
- गलत या बढ़ा-चढ़ाकर जानकारी न दें.
- अधूरी जानकारी बिल्कुल न भरें.
- गलत फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट अपलोड न करें.
- हॉबी वही लिखें, जिसमें जानकारी हो.
- सबमिट करने से पहले फॉर्म को अच्छे से जांचें.
- DAF एक ऐसा कदम है जो आपकी मेहनत के नतीजे को तय कर सकता है. इसे गंभीरता और ईमानदारी से भरें.
यह भी पढ़ें: SSC Protest: नीतू मैम क्यों उतरीं सड़कों पर? SSC विवाद से लाठीचार्ज तक, जानिए पूरा मामला इस रिपोर्ट में