UPSC Exam 2025: 25 मई 2025 को देशभर में यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस महत्वपूर्ण दिन लाखों उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होता है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यूपीएससी परीक्षा के दिन मेट्रो सेवाओं में बदलाव करने का निर्णय लिया है.
कौन-कौन सी लाइनें रहेंगी सक्रिय?
डीएमआरसी ने घोषणा की है कि पिंक लाइन (लाइन-7), मैजेंटा लाइन (लाइन-8) और ग्रे लाइन (लाइन-9) पर सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी, जो सामान्यतः रविवार को सुबह 7 बजे शुरू होती हैं.
- पिंक लाइन: मजलिस पार्क, मजलिस पार्क-शिव विहार, शिव विहार और माजपुर-बाबरपुर से सुबह 6 बजे टर्मिनल स्टेशनों की ओर ट्रेनें चलेंगी.
- मैजेंटा लाइन: जनकपुरी पश्चिम और बॉटनिकल गार्डन से सुबह 6 बजे, वहीं कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से 5:50 बजे ट्रेन सेवा शुरू होगी.
- ग्रे लाइन: ढांसा बस स्टैंड और द्वारका टर्मिनल से सुबह 6 बजे से सेवाएं चालू रहेंगी.
अन्य लाइनें सामान्य समय पर संचालित होंगी
डीएमआरसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि बाकी सभी मेट्रो लाइनें अपने सामान्य रविवार के शेड्यूल के अनुसार ही संचालित होंगी.
डीएमआरसी का बयान और उम्मीदवारों के लिए सुझाव
प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, “यह व्यवस्था यूपीएससी परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है ताकि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सकें.” उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे इस सुविधा का सही इस्तेमाल करें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो. दिल्ली मेट्रो की यह सेवा यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण मदद साबित होगी, जिससे वे बिना किसी तनाव के परीक्षा केंद्र पहुंच सकेंगे.
Also Read: UPSC CSE 2025 Guidelines: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, जानें जरूरी निर्देश