22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Mains Guidelines: यूपीएससी मेन्स परीक्षा में एंट्री से पहले चेक करें ये गाइडलाइन, वरना हो सकता है नुकसान

UPSC Mains Guidelines: UPSC ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 22 से 31 अगस्त के बीच दो शिफ्ट में आयोजित होगी. आयोग ने परीक्षा गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और स्मार्ट घड़ी पर प्रतिबंध शामिल है.

UPSC Mains Guidelines: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in, upsconline.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

मुख्य परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 30 और 31 अगस्त 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा. इस बार आयोग ने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है.

कब और कैसे होगी परीक्षा

यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा.

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स का परिणाम आने के बाद आयोग साक्षात्कार का शेड्यूल जारी करेगा.

ऐसे डाउनलोड करें UPSC CSE 2025 Mains Admit Card

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘UPSC CSE 2025 Mains Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक चुनें.
  • आवश्यक विवरण भरकर सबमिट करें.
  • हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें.

मुख्य परीक्षा की गाइडलाइन (UPSC Mains Guidelines)

  • परीक्षा में अभ्यर्थियों को साधारण कलाई घड़ी पहनने की अनुमति होगी.
  • स्मार्ट वॉच या विशेष फीचर वाली घड़ियों पर प्रतिबंध रहेगा.
  • परीक्षा केंद्र में बैग, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कीमती सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • केवल एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, पेन, पेंसिल और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जा सकते हैं.
  • कैलकुलेटर और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर सख्त रोक है.
    अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़े: PM Rojgar Yojana: PM मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान, युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना शुरू

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel