27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPMSP UP Board Results 2024: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट, जानें चेक करने का तरीका

सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स का आयोजन फरवरी से लेकर मार्च महीने के बीच कराया था. इन एग्जाम्स में करीबन 55 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था.

UPMSP UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लासेज के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम देने के बाद अब राज्य के करीबन 55 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट्स का इंतजार है. स्टूडेंट्स अगर नहीं जानते हैं तो बता दें बोर्ड ने सभी कॉपीज का वैल्यूएशन कर लिया है और कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए रिजल्ट्स 18 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है. बता दें बोर्ड ने अभी इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. सामने आयी जानकारी के अनुसार रिजल्ट ऑनलाइन मोड से जारी किया जाएंगे और उसके बाद सभी स्टूडेंट्स UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेकआउट कर सकते हैं.

इस तरह चेक करें अपना बोर्ड रिजल्ट

-एक बार जब रिजल्ट्स की घोषणा हो जाएगी तो उसके बाद सभी स्टूडेंट्स को upmsp.edu.in विजिट करना होगा.
-वेबसाइट ओपन करते साथ आपको होम पेज पर रिजल्ट्स चेक करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा.
-इसके बाद सभी स्टूडेंट्स को ओपन हुए पेज पर अपना रोल नंबर दाखिल करना होगा.
-जैसे ही आप अपना रोल नंबर दर्ज करेंगे अपने आप एक पेज ओपन हो जाएगा जहां से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: CBSE Board Result 2024: सीबीएससी बोर्ड में अब ना कोई टॉपर और ना कोई डिविजन, जानें डिटेल

एसएमएस के माध्यम से पाएं रिजल्ट

कई बार ऐसा होता है कि रिजल्ट जारी होते ही साइट पर ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा होने की वजह से साइट खुल नहीं पाता है. अगर आप भी इस तरह के हालात में फंसते है तो एसएमएस के माध्यम से बोर्ड की तरफ से जारी किये गए नंबर की मदद से अपने रिजल्ट की जानकारी पा सकते हैं. मैसेज भेजने के कुछ ही देर बाद आपको बोर्ड की तरह से मैसेज भेजा जाएगा जिसे आप अपने स्मार्टफोन के इनबॉक्स सेक्शन में देख सकते हैं.

Also Read: MP Board 10th 12th Result 2024: जल्द आएगी एमपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें