25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board Result 2024: सीबीएससी बोर्ड में अब ना कोई टॉपर और ना कोई डिविजन, जानें डिटेल

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अब कोई कैटेगरी, स्पेशल क्वालिफिकेशन या टोटल स्कोर नहीं दिए जाएंगे.

CBSE Board Result 2024: सीबीएससी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. अगर पुराने ट्रेंड को देखें तो मई माह में रिजल्ट जारी किया गया था. फिलहाल बोर्ड कि तरफ से कोई ऑफिशियल अनांउंसमेंट नहीं कि गई है कि रिजल्ट कब अनाउंस होगा. आपको बता दें पिछले ही साल सीबीएससी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए गए थे.

सीबीएसई ने पहले बताया थी कि साल 2024 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का ओवरऑल डिविजन (Division), डिस्टिंक्शन (Distinction) या एग्रीगेट मार्क्स नहीं बताएगा. बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर सन्याम भारद्वाज ने बताया है अब कुल मिलाकर कोई कैटेगरी, स्पेशल क्वालिफिकेशन या टोटल स्कोर नहीं दिए जाएंगे. कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. आपको बता दें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पहले भी से सीबीएसई बोर्ड छात्रों की मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं करता है.

कब तक जारी होगा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट ?

सीबीएसई दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट अब से कुछ दिनों में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.

सीबीएसई की परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को कहा कि उसने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से कक्षा 11 और 12 के लिए परीक्षा प्रारूप बदल दिया है. नए प्रारूप के तहत, सीबीएसई परीक्षा लॉन्ग आंसर के बजाय कॉन्सेप्चुएल प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित करेगी.

सीबीएसई ने 11वीं और 12वीं के लिए बदला एग्जाम पैटर्न

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर क्या घोषणा की ?

कक्षा 11 और 12 के परीक्षा प्रारूप में बदलाव की घोषणा करते हुए, सीबीएसई निदेशक (शैक्षणिक) जोसेफ इमानुएल ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार बोर्ड ने स्कूलों में योग्यता-आधारित शिक्षा के कार्यान्वयन की दिशा में कई कदम उठाए हैं, जैसे दक्षताओं का मूल्यांकन, शिक्षकों और छात्रों के लिए अनुकरणीय संसाधनों का विकास और साथ ही शिक्षकों की निरंतर क्षमता निर्माण आदि.”

सीबीएसई

सीबीएसई निजी और सार्वजनिक स्कूलों के लिए एक भारतीय राष्ट्रीय स्तर का शिक्षा बोर्ड है, जो भारतीय संघ सरकार द्वारा संचालित और विनियमित है. सीबीएसई ने मांग की है कि सभी संबद्ध स्कूल केवल एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अपनाएं. भारत में, लगभग 27,000 से अधिक स्कूल और 28 अंतर्राष्ट्रीय देशों में 220 से अधिक सीबीएसई-संबद्ध स्कूल हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel