22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day 2025: हर घर तिरंगा अभियान से जागेगी राष्ट्रभक्ति, शिक्षा जगत को UGC की चिट्ठी

UGC ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से 2 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को बढ़ावा देने का आग्रह किया है. यह पहल छात्रों और शिक्षकों में देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान को प्रोत्साहित करेगी.

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों से हर घर तिरंगा अभियान को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने की अपील की है. यह अभियान 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने और भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई है.

Image 117
Independence day 2025: हर घर तिरंगा अभियान से जागेगी राष्ट्रभक्ति, शिक्षा जगत को ugc की चिट्ठी 3

देशभक्ति की भावना को मिलेगा नया आयाम

UGC ने एक पत्र जारी कर कहा है कि इस अभियान से युवाओं में राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, यह देशभक्ति की भावना को और गहरा करेगा. आयोग ने संस्थानों को सांस्कृतिक गतिविधियों, प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, वर्कशॉप और निबंध प्रतियोगिता जैसे आयोजन करने का सुझाव भी दिया है.

सोशल मीडिया पर बढ़ेगी भागीदारी

आयोग ने शिक्षण संस्थानों से यह भी कहा है कि छात्र और शिक्षक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #HarGharTiranga हैशटैग के साथ अपनी भागीदारी साझा करें. इससे अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर और व्यापक पहचान मिलेगी.

झंडा संहिता का पालन अनिवार्य

UGC ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी संस्थानों को तिरंगा फहराते समय झंडा संहिता 2002 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. छात्रों को झंडे के महत्व और उसके ऐतिहासिक संदर्भों की जानकारी देना भी इस अभियान का हिस्सा होगा.

संस्थानों में तैयारियां जोरों पर

देश के कई विश्वविद्यालय और कॉलेज पहले से ही इस अभियान की तैयारी में जुट गए हैं. कई जगहों पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, पोस्टर प्रतियोगिता और तिरंगा रैली की योजना बनाई जा रही है.

गौरव और एकता का प्रतीक है तिरंगा

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की पहल पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गर्व का अनुभव कराना है. उच्च शिक्षण संस्थानों की भागीदारी से यह संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा.

यह भी पढ़ें:  Success Story: पिता लगाते थे चाट-पकौड़े का ठेला, बेटी ने पहना IAS अधिकारी का बैज

यह भी पढ़ें:  Success Story: IIM Ahmedabad से किया MBA, आज हैं 21,600 करोड़ की मालकिन

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel