Teachers Day Special: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है. किसी सवाल का जवाब चाहिए या जिंदगी में कोई समस्या का हल, सभी के लिए हम अपने गुरु के पास जाते हैं. ऐसे ही देश के दो फेमस गुरु हैं, विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा. छात्रों के बीच दोनों की काफी लोकप्रियता है. ये दोनों ही छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराते हैं. साथ ही छात्रों को मोटिवेट करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों कितने पढ़े-लिखे हैं.
Vikas Divyakirti Education: कितने पढ़े-लिखे हैं विकास दिव्यकीर्ति?
विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) एक निजी कोचिंग के संस्थापक हैं. वे यूट्यूब पर भी पढ़ाते हैं. यूट्यूबर पर उनके चैनल पर करीब 2.95 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1976 को हरियाणा में हुआ है. विकास दिव्यकीर्ति की स्कूलिंग सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से अपनी उच्च शिक्षा हासिल की. विकास दिव्यकीर्तिक के पास कई सारी डिग्रियां हैं. उन्होंने इतिहास से ग्रेजुएशन, हिंदी साहित्य से पोस्ट ग्रेजुएशन, एलएलबी, एमफिल और पीएचडी भी किया है. साथ ही उन्होंने 1996 में UPSC CSE परीक्षा में All India Rank (AIR) 384 हासिल किया था.
Avadh Ojha Education: कितने पढ़े लिखे हैं अवध ओझा?
अवध ओझा (Avadh Ojha) का जन्म 3 जुलाई 1984 को उतरप्रदेश के गोंडा में हुआ था. अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाई होम टाउन गोंडा से ही हुई. उन्होंने यूपी के गोंडा फातिमा इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की. स्कूल की पढ़ाई के बाद वो प्रयागराज, जहां उन्होंने ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वे दिल्ली गए और यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी शुरू की. लेकिन असफलता मिलने के बाद उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- खान सर से लेकर विकास दिव्यकीर्ति तक, 5 Famous शिक्षक जिन्होंने बदल दी छात्रों की किस्मत

