UPSC ISS Topper 2025 Kashish Kasana Success Story: सफलता केवल टैलेंट से नहीं आती, बल्कि सही दिशा, मेहनत और एकाग्रता से मिलती है. मेरठ की कशिश कसाना (Kashish Kasana) ने यही साबित किया है. उन्होंने भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 में टॉप किया और अपनी लगन, मेहनत और फोकस के बल पर लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गईं. यहां पढ़ें Kashish Kasana Success Story in Hindi जो आपके आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगी.
यहां से हुई शुरुआत (Success Story in Hindi)
एक एंटरव्यू में कशिश कसाना ने बताया कि वह मेरठ की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई का फॉर्मूला- एकाग्रता, निरंतर अभ्यास और समय का सही प्रबंधन था. कशिश ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई केएल इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से सांख्यिकी ऑनर्स में बीएससी किया, जहां वे कॉलेज टॉपर रहीं. इसके बाद एमएससी की पढ़ाई के दौरान वे गोल्ड मेडलिस्ट भी बनीं.
इसे भी पढ़ें- 16 Sarkari Naukri ठुकराईं, पहले प्रयास में UPSC क्लियर, इस IPS की प्रेरक कहानी आप में भर देगी ऊर्जा
UPSC ISS परीक्षा में सफलता (Success Story in Hindi)
कशिश ने यूपीएससी आईएसएस परीक्षा के लिए कॉलेज के दौरान ही तैयारी शुरू कर दी और पहली ही कोशिश में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया. उनकी सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि मेरठ जिले का भी नाम रोशन किया.
सीख और प्रेरणा (Success Story of UPSC ISS Topper 2025)
कशिश की कहानी युवाओं को यह संदेश देती है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जो उसे पाने की ललक रखते हैं. सही योजना, मेहनत, फोकस और आत्मविश्वास के साथ कोई भी मुश्किल लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Success Story: Gate University से MBA, बड़ी कंपनियों की जाॅब ठुकराई, अब फिनटेक स्टार्टअप से कर रहीं कमाल

