22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिम्मत और जुनून से Toil Labs-MRT AI तक, ऐसा है सौरव के AI रिसर्चर बनने का सफर

Success Story of Sourav Bera in Hindi: सौरव बेरा़, एक युवा उद्यमी और Toil Labs के संस्थापक हैं, जिन्होंने कठिनाइयों के बावजूद भारत में AI रिसर्च को नई दिशा दी. उनकी कंपनी ने MRT आधारित LLM मॉडल विकसित किया है, जो ChatGPT जैसी सटीकता कम लागत में प्रदान करता है. उनका विजन भारत को AI रेस में अग्रणी बनाना है.

Success Story of Sourav Bera in Hindi: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में भारत लगातार नए कदम बढ़ा रहा है. इन्हीं युवाओं में से एक हैं सौरव बेरा, जो कंप्यूटर साइंस (CSE) में AI और बिग डेटा स्पेशलाइजेशन के फाइनल ईयर स्टूडेंट हैं. सौरव न सिर्फ पढ़ाई में आगे हैं बल्कि वे Toil Labs नामक AI रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी के संस्थापक और CEO भी हैं. उनकी कहानी कठिनाइयों से जूझते हुए सफलता तक पहुंचने की मिसाल है. आइए जानें उनकी सफलता की कहानी विस्तार से.

Success Story of Sourav Bera: LPU से की है पढ़ाई

सौरव ने बताया कि स्कूल खत्म होने के बाद सौरव ने Starsconnect नाम से एक मार्केटिंग कंपनी शुरू की. हालांकि यह कंपनी एक साल बाद बंद हो गई, लेकिन इस अनुभव से उन्हें बिजनेस के उतार-चढ़ाव और रणनीति की गहरी समझ मिली. इसके बाद उन्होंने JEE की तैयारी शुरू की और JEE Mains अच्छे अंकों से पास किया. लेकिन JEE Advanced से ठीक पहले उनकी सेहत गंभीर रूप से बिगड़ गई और उन्हें लगभग एक साल अस्पताल में रहना पड़ा. इसके बाद उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) में एडमिशन लिया.

असफलता के बाद भी नहीं रुके कदम (Success Story of Sourav Bera)

इस कठिन समय में भी सौरव ने हार नहीं मानी. अस्पताल में रहते हुए उन्होंने Toil International नामक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी शुरू की और फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया. धीरे-धीरे कंपनी की आय बढ़ी और बाद में इसे Toil Labs के रूप में री-ब्रांड किया गया. 

Success Story Of Sourav Bera In Hindi
Ai की सांकेतिक तस्वीर (success story of sourav bera in hindi) pc- freepik

Success Story of Sourav Bera: AI रिसर्च और MRT इनोवेशन

सौरव और उनकी टीम ने दो साल की रिसर्च के बाद दुनिया की पहली Modular Reinforced Transformers (MRT) आधारित LLM आर्किटेक्चर तैयार की, जो पारंपरिक मॉडलों की तुलना में बेहद किफायती है. इसका डेमो प्लेटफॉर्म ChatMRT नाम से लाइव है, जहां उपयोगकर्ता इसे टेस्ट कर सकते हैं. इस मॉडल की क्षमता ChatGPT-5 जैसी है लेकिन लागत 0.1% से भी कम है.

Success Story of Sourav Bera: आगे की राह और विजन

फिलहाल Toil Labs अपने AI मॉडल के लिए फंडरेजिंग और टीम विस्तार पर काम कर रहा है. सौरव का मानना है कि यह प्रोजेक्ट भारत को AI रेस में अग्रणी बना सकता है और देश को टेक्नोलॉजी की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 16 Sarkari Naukri ठुकराईं, पहले प्रयास में UPSC क्लियर, इस IPS की प्रेरक कहानी आप में भर देगी ऊर्जा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel