Amazon Placement: माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है. बिहार के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को इन कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. इस कॉलेज का नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) है. आइए शानदार प्लेसमेंट देने वाले इस कॉलेज के रिकॉर्ड को करीब से जानते हैं.
Amazon Placement IIIT Bhagalpur: 46 लाख का पैकेज
IIIT भागलपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल लगातार बेहतर होता जा रहा है. इस बार भी कॉलेज ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 83 लाख रुपये का रहा है. खास बात यह है कि IIIT भागलपुर की छात्रा नंदिनी पांडेय को अमेजन कंपनी में 46 लाख रुपये का शानदार पैकेज मिला है. यह उपलब्धि कॉलेज की गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है.
IIIT Bhagalpur Placement 2025 Check Here
नंदिनी पांडेय का प्लेसमेंट
नंदिनी पांडेय ने IIIT भागलपुर से BTech की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने साल 2021 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था. उस समय से ही नंदिनी ने अपने पढ़ाई और प्रोजेक्ट पर मेहनत करना शुरू कर दिया था. उनकी लगन और परिश्रम ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. जनवरी 2025 में उन्हें Amazon में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के तौर पर चुना गया.
नंदिनी की यह इंटर्नशिप 6 महीने की थी. इस दौरान उन्होंने अपने तकनीकी कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. Amazon ने उनकी मेहनत और प्रैक्टिकल ज्ञान को देखकर उन्हें फुल टाइम सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया. यह उपलब्धि नंदिनी और IIIT भागलपुर दोनों के लिए गर्व की बात बन गई है.
अमेजन जैसे ग्लोबल टेक कंपनी में काम करना हर इंजीनियर का सपना होता है. नंदिनी पांडेय ने यह सपना हकीकत में बदल दिया. अब वह Amazon में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करेंगी. 46 लाख रुपये का पैकेज न केवल एक व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह IIIT भागलपुर के छात्रों के उज्जवल भविष्य का भी संकेत देता है.
यह भी पढ़ें: बीटेक कॉलेज में 82 लाख पैकेज का रिकॉर्ड प्लेसमेंट, छात्रों को Google में मिली जॉब
नोट: यह आर्टिकल सक्सेस स्टोरी के तौर पर तैयार किया गया है. पूरी जानकारी IIIT Bhagalpur की ऑफिशियल वेबसाइट- tnp.iiitbh.ac.in से ली गई है.

