IPS Sakshi Kumari Success Story: कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो मंजिल खुद रास्ता दिखा देती है. बिहार के कैमूर जिले की साक्षी कुमारी (IPS Sakshi Kumari) की कहानी इसी बात का जीता-जागता उदाहरण है. साक्षी ने अपने पिता से वादा किया था कि जब तक कुछ बड़ा नहीं कर लूंगी, तब तक घर वापस नहीं आऊंगी. इस वादे को निभाने के लिए उन्होंने पूरे 10 साल तक घर से दूर रहकर मेहनत की और आखिरकार UPSC जैसी कठिन परीक्षा पास करके IPS अधिकारी बन गईं.
IPS Sakshi Kumari Story: डीएवी स्कूल से पढ़ाई
साक्षी कुमारी (IPS Sakshi Kumari) का बचपन बहुत साधारण माहौल में बीता. वह कैमूर जिले के मोहनिया गांव की रहने वाली हैं. शुरुआती पढ़ाई DAV School मोहनिया से पूरी की. 10वीं पास करने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें जिंदगी में कुछ ऐसा करना है जिससे माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो जाए.
साल 2011 में साक्षी बनारस चली गईं और सनबीम स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की. इसी साल उन्होंने गांव छोड़ दिया और तय कर लिया कि अब वापसी तभी होगी जब वह अपने सपने को पूरा कर लेंगी. उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी सिविल सेवा में जाए. साक्षी ने अपने पिता से वादा किया था कि वो UPSC परीक्षा क्रैक करेंगी.
लखनऊ से ग्रेजुएशन
12वीं के बाद साक्षी लखनऊ चली गईं. वहां उन्होंने रामस्वरूप कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. ग्रेजुएशन खत्म होते ही साक्षी के अंदर UPSC का जुनून सवार हो गया. उन्होंने घर लौटने के बजाय दिल्ली का रुख किया ताकि पूरी ताकत से तैयारी कर सकें. दिल्ली में रहकर उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की.
सिविल सर्विस में मिली सफलता
पहले प्रयास में साक्षी को असफलता मिली. दूसरे प्रयास में भी वे सफल नहीं हो पाईं. लेकिन हार मानना उनके स्वभाव में नहीं था. उन्होंने अपनी कमजोरियों पर काम किया, रणनीति बदली और तीसरे प्रयास में UPSC 2021 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 330 हासिल कर ली. इस सफलता के साथ ही उनका IPS बनने का सपना पूरा हो गया.
IPS ट्रेनिंग के दौरान साक्षी कुमारी
यह भी पढ़ें: पिता JNU और मां BHU में प्रोफेसर, बेटी पहले प्रयास में बनी IPS ऑफिसर
IPS साक्षी कुमारी कौन हैं?
IPS साक्षी कुमारी UPSC 2021 की पास आउट हैं. फिलहाल वो बलिया में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. साक्षी कुमारी को गृह विभाग बिहार सरकार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के पद पर पदस्थापित किया गया है.
साक्षी कुमारी आईपीएस की रैंक कितनी है?
साक्षी कुमारी (IPS Sakshi Kumari) को UPSC में रैंक 330 प्राप्त हुआ था. उनका सेलेक्शन IPS सर्विस में हुआ.
साक्षी कुमारी किस जिले की रहने वाली हैं?
साक्षी कुमारी (IPS Sakshi Kumari) बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं के DAV School से पूरी की थी.
IPS साक्षी ने कहां से पढ़ाई की?
साक्षी कुमारी ने 10वीं के बाद वाराणसी के सनबीम स्कूल से 12वीं पास की. फिर लखनऊ के रामस्वरूप कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और बाद में दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी शुरू की.

