16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्लासिकल सिंगर से बनीं IAS, पल्लवी ने बिना कोचिंग UPSC में गाड़ा झंडा

IAS Pallavi Mishra Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए IAS पल्लवी मिश्रा की कहानी प्रेरणादायक है. पल्लवी मिश्रा ने बिना कोचिंग ही यूपीएससी परीक्षा को शानदार रैंक से क्रैक की है. आइए उनकी स्ट्रैटजी को करीब से जानते हैं.

IAS Pallavi Mishra Success Story: अगर आपके अंदर कुछ करने की सच्ची इच्छा हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया भोपाल की रहने वाली IAS पल्लवी मिश्रा ने. पल्लवी ने बिना किसी कोचिंग के अपने दम पर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास कर ली और ऑल इंडिया रैंक 73 हासिल की. उनकी यह कहानी हर उस स्टूडेंट के लिए प्रेरणा है जो सपनों को साकार करने की कोशिश में जुटा है.

IAS Pallavi Mishra Success Story: पल्लवी मिश्रा की कहानी

पल्लवी मिश्रा के पिता अजय मिश्रा वरिष्ठ वकील हैं और मां डॉ रेनू मिश्रा एक वैज्ञानिक हैं. उनके बड़े भाई आदित्य मिश्रा आईपीएस अधिकारी हैं. परिवार का सहयोग और भाई की प्रेरणा ने पल्लवी को मजबूत बनाया. उन्होंने बताया कि हर मुश्किल वक्त में परिवार ने उनका साथ दिया और आगे बढ़ने की हिम्मत दी.

पल्लवी मिश्रा का सफर बहुत दिलचस्प रहा है. उन्होंने अपनी पढ़ाई भोपाल से की और फिर दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें संगीत का भी बहुत शौक था. इसलिए उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक में मास्टर्स किया और पंडित सिद्धराम स्वामी कोरवर से संगीत की शिक्षा ली. लेकिन दिल के किसी कोने में उनका सपना था- देश की सेवा करना. यही सोच उन्हें यूपीएससी की ओर ले आई.

UPSC क्रैक करने के बाद पल्लवी

UPSC में शानदार रैंक

पल्लवी का पहला प्रयास यूपीएससी परीक्षा में असफल रहा. लेकिन उन्होंने इसे हार नहीं माना. उन्होंने अपनी गलतियों को समझा और अगले प्रयास के लिए पूरी तैयारी की. पल्लवी ने खासतौर पर अपने निबंध लेखन (Essay Writing) पर ध्यान दिया और लगातार प्रैक्टिस करती रहीं. उनकी मेहनत रंग लाई और 2022 में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 73 हासिल की.

गोवा में पोस्टिंग

पल्लवी मिश्रा नॉर्थ गोवा में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वह पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं की शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करना चाहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 88,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे अपनी यात्रा और प्रेरक बातें साझा करती हैं.

यह भी पढ़ें: UPSC की भूख, इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी के साथ की तैयारी, शोभिका AIR 37 लाकर बनीं IAS

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel