ePaper

UPSC की भूख, इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी के साथ की तैयारी, शोभिका AIR 37 लाकर बनीं IAS

2 Nov, 2025 7:05 pm
विज्ञापन
IAS Shobhika Pathak

IAS Shobhika Pathak (Image: Instagram)

IAS Shobhika Pathak Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस का जुनून कैसा होता है ये जानना है तो आईएएस ऑफिसर शोभिका पाठक की कहानी देखें. इनकम टैक्स ऑफिसर की ड्यूटी के साथ शोभिका पाठक ने UPSC 2024 की परीक्षा रैंक 37 लाकर क्रैक किया. आइए उनकी इस सफलता को करीब से जानते हैं.

विज्ञापन

IAS Shobhika Pathak Success Story: कहते हैं अगर दिल में जुनून हो तो कोई ड्यूटी, कोई थकान और कोई मुश्किल आपके रास्ते की दीवार नहीं बन सकती. ऐसा ही कर दिखाया है शोभिका पाठक (IAS Shobhika Pathak) ने, जिन्होंने इनकम टैक्स ऑफिसर की जिम्मेदारी निभाते हुए भी अपने सपने को जिंदा रखा और आखिरकार IAS बनकर सबका दिल जीत लिया. यूपीएससी परीक्षा रैंक 37 से क्रैक करने वाली शोभिका पाठक ने अपनी जर्नी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं.

IAS Shobhika Pathak Success Story: शोभिका की कहानी

शोभिका की कहानी एक आम लड़की की नहीं, बल्कि एक ऐसी जर्नी की है जिसमें हिम्मत, मेहनत और भरोसा तीनों शामिल हैं. उनकी स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु से हुई. साल 2013 में उन्होंने NIT वारंगल में एडमिशन लिया और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक पूरा किया. यानी टेक्निकल दिमाग, लेकिन दिल में था पब्लिक सर्विस का जुनून.

UPSC की तैयारी

साल 2020 में शोभिका ने पहली बार UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 248 हासिल की. उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में IRS (Indian Revenue Service) कैडर मिला. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने कहा- “मेरा सपना तो IAS बनना है.” फिर क्या था, ऑफिस की जिम्मेदारियों के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.

Upsc result में शोभिका का नाम

इनकम टैक्स ऑफिसर के तौर पर काम करते हुए शोभिका ने वक्त निकालकर तैयारी जारी रखी. सुबह ऑफिस जाने से पहले किताबें, रात को ऑफिस से लौटकर नोट्स यही था उनका रूटीन. उन्होंने कभी थकान को बहाना नहीं बनाया. कई बार नींद छूटी, लेकिन हौसला नहीं टूटा. उनकी यह लगन ही थी जिसने उन्हें 2024 में UPSC में ऑल इंडिया रैंक 37 दिलाई.

यह भी पढ़ें: UPSC Interview में जब पूछा गया, बिहार की 5 फेमस महिलाओं के नाम, जानिए इसका जवाब

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें