UPSC Interview: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू देश के सबसे मुश्किल इंटरव्यू में से एक माना जाता है. यहां उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और सामाजिक मुद्दों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में यूपीएससी इंटरव्यू की भी पहले से तैयारी करनी होती है. अभ्यर्थी इसके लिए मॉक इंटरव्यू में बैठते हैं. ऐसे ही एक मॉक इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से सवाल पूछा गया कि बिहार के अलग-अलग क्षेत्र से आने वाली फेमस महिलाओं का नाम बताएं.
IAS Tanu Jain: मॉक इंटरव्यू में तन्नू जैन ने पूछा सवाल
दरअसल, आईएएस तन्नू (IAS Tanu Jain) जैन एक मॉक इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछती हैं कि “बिहार की 5 प्रसिद्ध महिलाओं के नाम बताइए, जो अलग-अलग क्षेत्रों से आती हैं और जिन्होंने बिहार का नाम रोशन किया है.”
UPSC Interview: उम्मीदवार का जवाब
इस सवाल के जवाब में उम्मीदवार ने भारत की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमारी, मधुबनी पेंटिंग की जानी-मानी कलाकार दुलारी देवी, कलाकार शोभा देवी, लोक गायिका शारदा सिन्हा, गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का नाम बताया.
Famous Women of Bihar: बिहार की 5 फेमस महिलाएं
अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आइए विस्तार से जानते हैं बिहार की 5 फेमस महिलाओं के बारे में जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
मीरा कुमार (राजनीति)
भारत की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष, जिन्होंने भारतीय राजनीति में महिलाओं की भागीदारी का नया उदाहरण पेश किया. वे कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. मीरा कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया है. साथ ही उन्होंने LLB की पढ़ाई की है.
दुलारी देवी (कला)
मधुबनी पेंटिंग की जानी-मानी कलाकार दुलारी देवी का नाम तो आपने भी सुना होगा. दुलारी देवी ने मधुबनी पेंटिंग कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई. इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
शारदा सिन्हा (संगीत)
शारदा सिन्हा बिहार की मशहूर लोकगायिका थीं. फिर चाहे छठ पर्व (Chhath Festival) के गीत हो या बिहार की शादियों में बजने वाले पारंपरिक गाने, शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज से सभी में अपनी जान डाल दी है. शारदा सिन्हा को मैथिली और भोजपुरी संगीत को देशभर में लोकप्रिय बनाने के लिए जाना जाता है. उन्हें कई सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2018 में उन्हें पद्म भूषण और 2025 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
मृदुला सिन्हा (साहित्य और समाजसेवा)
मृदुला सिन्हा एक फेमस लेखिका थीं. वे गोवा की पूर्व राज्यपाल रह चुकी हैं. उन्होंने अपने लेखन और सामाजिक कार्यों से समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है.
डॉ. शांति राय (चिकित्सा)
वहीं अगर चिकित्सा और मेडिकल के क्षेत्र में बिहार की फेमस महिलाओं की बात आए तो फेमस गाइनोकोलॉजिस्ट शांति राय का नाम आता है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
UPSC Interview FAQs: यूपीएससी इंटरव्यू पर सवाल जवाब
IAS की ट्रेनिंग कहां होती है?
IAS अधिकारियों की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में होती है.
इंटरव्यू में पहला सवाल क्या होता है?
अधिकांश इंटरव्यू में पहला सवाल होता है, “अपने बारे में बताइए” या “अपने जिले/शहर के बारे में बताइए.”
क्या आईएएस इंटरव्यू में ड्रेस कोड होता है?
आईएएस इंटरव्यू का कोई फिक्स ड्रेस कोड नहीं होता है. लेकिन IAS इंटरव्यू में फॉर्मल पहना जाता है.
इंटरव्यू में अपना परिचय कैसे दें?
इंटरव्यू में परिचय देते समय अपना नाम, शैक्षणिक बैकग्राउंड, शहर, विषय, और हॉबीज के बारे में आत्मविश्वास के साथ शॉर्ट में बताएं.
UPSC में कितने नंबर से पास होते हैं?
लिखित परीक्षा (मेन): 1750 अंक
इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट): 275 अंक
हर साल कटऑफ अलग होती है.
यह भी पढ़ें- दांतों की गिनती हड्डी में क्यों नहीं होती? क्या आप जानते हैं इसका जवाब

