IAS Kasturi Panda Success Story: आज ज्यादातर लोग UPSC की तैयारी के लिए बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट्स का सहारा लेते हैं. लेकिन ओडिशा की कस्तूरी पांडा ने दिखा दिया कि अगर इरादा पक्का हो, तो सफलता अपने दम पर भी मिल सकती है. उन्होंने कोचिंग का झंझट छोड़कर सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया और 23 साल की उम्र में UPSC परीक्षा में AIR 67 हासिल कर ली.
IAS Kasturi Panda Success Story: कौन हैं कस्तूरी पांडा?
कस्तूरी पांडा मूलरूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. उन्होंने NIT राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में सिविल सर्विस में जाने का विचार आया. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने पूरी तरह UPSC की तैयारी पर ध्यान दिया. परिवार ने भी उन्हें हर कदम पर मोटिवेट किया.
IAS कस्तूरी पांडा की शानदार जर्नी
PCS टॉपर रह चुकी हैं कस्तूरी
IAS बनने से पहले कस्तूरी ने ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) की परीक्षा भी पास की थी. साल 2020 में उन्होंने PCS परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल की थी. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी. यानी वो पहले से ही प्रशासनिक सेवा में कदम रख चुकी थीं. फिर भी उन्होंने खुद को नहीं रोका और देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में भी झंडा गाड़ दिया.
दूसरे में मिली सफलता
कस्तूरी का पहला प्रयास बेकार नहीं गया. वो पहले ही अटेम्प्ट में इंटरव्यू राउंड तक पहुंच गई थीं. हालांकि उस बार फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाईं. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. अपनी गलतियों से सीखा और अगले साल और ज्यादा फोकस के साथ तैयारी की. दूसरे प्रयास में उन्होंने 1006 अंक हासिल किए, जिसमें 822 अंक लिखित परीक्षा में और बाकी इंटरव्यू में मिले. नतीजा यह रहा कि उन्हें ऑल इंडिया रैंक 67 मिला और IAS बनने का सपना साकार (Success Story) हुआ.
यह भी पढ़ें: पहला प्यार मॉडलिंग, ग्लैमरस करियर छोड़कर UPSC में गाड़ा झंडा, तस्कीन बनीं अधिकारी
क्या बिना कोचिंग के UPSC क्लियर कर सकते हैं?
हां, बिल्कुल. कई टॉपर्स ने बिना कोचिंग के ही UPSC क्लियर किया है. अगर आपके पास सही स्टडी प्लान, भरोसेमंद किताबें और लगातार पढ़ाई की आदत है, तो आप अपने दम पर भी परीक्षा पास कर सकते हैं. आज ऑनलाइन लेक्चर और टेस्ट सीरीज से सेल्फ स्टडी और भी आसान हो गई है.
क्या मैं बिना कोचिंग के UPSC की पढ़ाई कर सकता हूं?
जरूर. अगर आप अनुशासित हैं और रोजाना तय समय देकर पढ़ाई कर सकते हैं, तो बिना कोचिंग के तैयारी पूरी तरह संभव है. NCRT बुक्स से शुरुआत करें, न्यूजपेपर और सरकारी रिपोर्ट्स पढ़ें, और पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं.
UPSC के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत मार्क्स चाहिए?
UPSC परीक्षा में बैठने के लिए किसी खास प्रतिशत की जरूरत नहीं होती. बस आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. यानी 12वीं में चाहे आपके कितने भी मार्क्स हों, अगर आपने डिग्री पूरी कर ली है, तो आप UPSC के लिए योग्य हैं.
घर पर जीरो लेवल से UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें?
शुरुआत NCRT किताबों से करें, जिससे आपका बेस मजबूत बने. इसके बाद स्टैंडर्ड बुक्स जैसे लक्ष्मीकांत, स्पेक्ट्रम और शंकर IAS पढ़ें. हर दिन न्यूजपेपर पढ़ें, नोट्स बनाएं और मॉक टेस्ट दें. सबसे जरूरी है – लगातार पढ़ाई और रिवीजन का रूटीन बनाए रखना.
UPSC में कौन से विषय लेने चाहिए?
UPSC में ऑप्शनल सब्जेक्ट वही चुनें जिसमें आपकी रुचि और समझ हो. जैसे पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, जियोग्राफी या साइकोलॉजी. ये विषय स्कोरिंग भी माने जाते हैं. विषय चुनने से पहले उसका सिलेबस, ट्रेंड और पिछले साल के प्रश्न जरूर देखें.

