16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CS ब्रांच की स्टूडेंट ने किया कमाल! Amazon में इंटर्नशिप का मौका

BTech Student Success Story: सृष्टि गर्ग उन चुनिंदा स्टूडेंट्स में से एक हैं, जिन्हें Amazon ने अपनी इंटर्नशिप के लिए चुना है. एनआईटी जालंधर (NIT Jalandhar) से बीटेक करने वाली सृष्टि ने ये इंटर्नशिप पाने के लिए बहुत मेहनत की है. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

BTech Student Success Story: जीतते वही हैं जो अंत तक हिम्मत नहीं हारते. कुछ ऐसी ही कहानी है सृष्टि गर्ग (Sarishti Garg) की. सृष्टि गर्ग उन चुनिंदा स्टूडेंट्स में से एक हैं, जिन्हें Amazon ने अपनी इंटर्नशिप के लिए चुना है. एनआईटी जालंधर (NIT Jalandhar) से बीटेक करने वाली सृष्टि ने ये इंटर्नशिप पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी. 

Amazon में मिली इंटर्नशिप


सृष्टि (Sarishti Garg) ने अपने लिंक्डइन पोस्ट पर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे Amazon में दो महीने की इंटर्नशिप मिल गई है! यह एक रोमांचक उपलब्धि है, और मैं इस अवसर के लिए सचमुच आभारी हूं.” इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों को धन्यवाद किया है, जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचने में मदद की या मोटिवेट किया. 

कोडिंग लैंग्वेज में हैं एक्सपर्ट

सृष्टि ने एनआईटी जालंधर (NIT Jalandhar) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (CS Branch) की डिग्री हासिल की है. इस दौरान उन्होंने कोडिंग लैंग्वेज पर काफी मेहनत की है. उन्होंने C,  C++ , Python, जावा और कोडर जैसे लैंग्वेज पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई. 

Nit College
Cs ब्रांच की स्टूडेंट ने किया कमाल! Amazon में इंटर्नशिप का मौका 3

सृष्टि के लिए ये उपलब्धि बहुत बड़ी जरूर है. लेकिन पहली नहीं है. इससे पहले भी वो स्टेप बाय स्टेप कई स्किल्स सीखते आई हैं. इससे पहले उनका चयन GDSC (Google डेवलपर स्टूडेंट क्लब) की कॉम्पीटेटिव टीम प्रोग्रामिंग टीम की मुख्य मेंमर के रूप में हुआ था. 

युवाओं के लिए प्रेरणा

सृष्टि की कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो छोटे शहरों से आते हैं और बिना किसी सपोर्ट के ऊंचा मुकाम पाने का सपना देखते हैं. सृष्टि ने कोडिंग की, कॉलेज में अच्छे मार्क्स हासिल किए और मेहनत करती रहीं, जिसका परिणाम आज आप सभी के सामने है. 

नोट: ये स्टोरी NIT जालंधर द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की डिटेल्स के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर की तरफ से इसमें अतिरिक्त कुछ जोड़ा नहीं गया है.

यह भी पढ़ें- विकास दिव्यकीर्ति ने दी बिहार के स्टूडेंट्स को सलाह, कहा- इंग्लिश ठीक करें

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel