13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमचंद पर आया सवाल, बिहार की बेटी ने किया कमाल! BPSC में 6वीं रैंक

BPSC Topper Kranti Kumari: बिहार की क्रांति कुमारी ने पिछले साल BPSC CCE 69th परीक्षा में 6वीं रैंक हासिल करके न सिर्फ अपने परिवार को सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए बस मेहनत करते रहें. इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं. आइए जानते हैं उनकी कहानी.

BPSC Topper Kranti Kumari 6th Rank Success Story: बिहार के युवाओं को खूब मेहनती माना जाता है. यूपीएससी हो या बीपीएससी जैसे परीक्षा, सभी में बिहार के युवा सफलता हासिल करते हैं और अपनी किस्मत का सितारा चमकाते हैं. आज ऐसे ही एक चमकते हुए सितारे की बात करेंगे. हम बात कर रहे हैं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Competitive Examination) परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली क्रांति कुमारी की. क्रांति कुमारी ने Top-10 में अपनी जगह बनाकर इतिहास रच डाला है. आइए, जानते हैं उनकी सफलता (Kranti Kumari Success Story) की कहानी. 

बिहार की क्रांति कुमारी ने पिछले साल BPSC CCE 69th परीक्षा में 6वीं रैंक हासिल करके न सिर्फ अपने परिवार को सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. उनका चयन राजस्व सेवा (Revenue Service) के लिए हुआ है.

BPSC Topper की कहां से हुई पढ़ाई? 

क्रांति कुमारी की पढ़ाई झारखंड के धनबाद से हुई है. उन्होंने केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और बीपीएससी के साथ-साथ दो बार यूपीएससी (UPSC CSE) परीक्षा भी दे चुकी हैं. खबरों की मानें तो क्रांति कुमारी ने इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. केवल Self Study के दम पर परीक्षा में 6वीं रैंक के साथ टॉप किया. 

क्रांति कुमारी BPSC Topper की सफलता का सीक्रेट क्या है? 

क्रांति कुमारी का कहना है कि यह सफलता उन्हें जबरदस्त मेहनत, फोकस और अनुशासन के दम पर मिली. पूरे मन से पढ़ाई करें और साथ ही निरंतरता (Continuity) बनाए रखें. ऐसा करने पर आपको सफलता जरूरी मिलेगी.

BPSC Mock Interview: मॉक इंटरव्यू में पूछा गया ये सवाल

इसी के साथ क्रांति कुमारी ने कहा कि पिछले सालों के प्रश्न (Previous Year Questions) को देखें और मॉक टेस्ट दें. बता दें, क्रांति कुमारी से उनके BPSC Mock Interview में पूछा गया था कि मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास ‘गोदान’ में आपका फेवरेट कैरेक्टर कौन सा है. उन्होंने इसके जवाब में कहा था कि उन्हें होरी का कैरेक्टर बहुत पसंद है क्योंकि वो मेहनती है. इस कैरेक्टर से सीख मिलती है कि हमें भी जीवन में हमेशा मेहनत करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें- OMG! IAS की ऐसी विदाई, भावुक हुए लोग, आपने नहीं देखी होगी ये Viral फोटो

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel