22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: कमजोर इंग्लिश का मजाक पर सफलता से जवाब…GATE, ISRO और IES के बाद UPSC Topper

Success Story: सुरभि गौतम की कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सोचते हैं कि कमजोर इंग्लिश से सफलता नहीं मिलती. सुरभि ने GATE, ISRO, IES और UPSC जैसी बड़ी परीक्षाएं पास कीं. इंग्लिश का मजाक सहा लेकिन हार नहीं मानी. उनका सफर आज हजारों युवाओं के लिए मिसाल है.

Success Story of IAS Surbhi Gautam in Hindi: हर साल लाखों छात्र यूपीएससी की तैयारी करते हैं लेकिन पहले ही प्रयास में IAS बनना बहुत कम लोगों के नसीब में होता है. सुरभि गौतम ने इसे सच कर दिखाया. एक छोटे से गांव से आने वाली सुरभि बचपन से पढ़ाई में तेज थीं, लेकिन अंग्रेजी बोलने में कमजोर होने की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था. उन्होंने इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाया और आज IAS अधिकारी बनकर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. आइए जानते हैं IAS Surbhi Gautam Success Story जो आपको प्रेरणा देगी.

मध्यप्रदेश के गांव से निकली गोल्ड मेडलिस्ट (Success Story)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि गौतम मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव से हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने 10वीं और 12वीं में 90% से ज्यादा अंक हासिल किए. बाद में उन्होंने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री ली और यूनिवर्सिटी टॉपर बनकर गोल्ड मेडल हासिल किया.

इंग्लिश में कमजोर थीं पर हार नहीं मानी (Success Story in Hindi)

भले ही सुरभि पढ़ाई में बेहतरीन थीं, लेकिन अंग्रेजी बोलने में झिझकती थीं. क्लास में लोग उनका मजाक उड़ाते थे. लेकिन सुरभि ने रोज़ 10 नए इंग्लिश वर्ड सीखने का संकल्प लिया और धीरे-धीरे अपनी भाषा पर पकड़ बना ली.

UPSC से पहले पास किए कई एग्जाम (UPSC Topper Success Story)

IAS बनने से पहले सुरभि ने GATE, ISRO, IES (जहां उन्होंने AIR 1 हासिल किया), MPPSC PCS, SSC CGL, FCI और दिल्ली पुलिस जैसी परीक्षाएं भी पास कीं. इसके अलावा उन्होंने BARC में न्यूक्लियर साइंटिस्ट के तौर पर भी काम किया.

IAS बनने का सफर (Success Story of IAS Surbhi Gautam)

2016 में सुरभि ने पहले प्रयास में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक 50 हासिल की. अब वे IAS अधिकारी के रूप में देश की सेवा कर रही हैं. उनकी कहानी उन छात्रों के लिए एक उदाहरण है जो सोचते हैं कि इंग्लिश कमजोर होने से कुछ नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें- Success Story in Hindi: स्कूल में फेल पर नहीं टूटी हिम्मत, पहले ही प्रयास में UPSC Topper, भावुक कर देगी इस IAS की कहानी

यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह

यह भी पढ़ें- Success Story: मेहनत से बदली तकदीर, बगैर कोचिंग UPSC क्लियर कर किसान की बेटी बनी IAS

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel